थाना एका पुलिस टीम द्वारा 01 अभियुक्त धर्मवीर को एक तमंचा 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित किया गया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के आदेशानुसार जनपद में चलाये जा रहे चैकिंग अभियान के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी जसराना के कुशल नेतृत्व में थाना एका पुलिस टीम द्वारा चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन के दौरान एक अभियुक्त धर्मवीर पुत्र तालेवर सिंह निवासी गोविन्दपुर थाना एका जनपद फिरोजाबाद को एक अदद तमंचा 315 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना एका पर मु0अ0स0-371/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1-धर्मवीर पुत्र तालेवर सिंह निवासी गोविन्दपुर थाना एका जनपद फिरोजाबाद ।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-
1-मु0अ0स0-371/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना एका फिरोजाबाद ।
2-मु0अ0स0-64/2020 धारा 147/148/149/307/323/504 भादवि थाना एका फिरोजाबाद ।
3-मु0अ0स0-128/2020 धारा 307/504/506 भादवि थाना एका फिरोजाबाद ।
बरामदगी का विवरण-
1- 01 अदद नाजायज तमंचा 315 बोर ।
2- 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–
1-थानाध्यक्ष श्री अन्जीश कुमार सिंह थाना एका फिरोजाबाद ।
2-व0उ0नि0 श्री वीरेन्द्र सिंह धामा थाना एका फिरोजाबाद ।
3-का0 739 रवि कुमार थाना एका फिरोजाबाद ।
4-का0 1543 सत्यवीर सिंह थाना एका फिरोजाबाद ।
👇👇