थाना सिरसागंज पुलिस टीम द्वारा 03 वाँछित अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में जनपद में वांछित / वारंटी अभियुक्तों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना सिरसागंज पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 827/2020 धारा 363/366 भादवि से तरमीम धारा 364/302/201/34 भादवि में वाँछित चल रहे अभियुक्तगण 1.सौरभ उर्फ अरजेश कुमार 2. अक्षय कुमार 3. अभियुक्ता श्रीमती ज्ञानदेवी उर्फ गिरन देवी को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है । अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः-
1.सौरभ उर्फ अरजेश कुमार पुत्र चन्द्रभान सिंह नि0 कीठोत थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।
2. अक्षय कुमार पुत्र चन्द्रभान सिंह निवासी कीठोत थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।
3. श्रीमती ज्ञानदेवी उर्फ गिरन देवी पत्नी चन्द्रभान सिंह निवासी ग्राम कीठौत थाना सिरसागंज जिला फिरोजाबाद ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. प्रभारी निरीक्षक उदयवीर सिंह मलिक थाना सिरसागंज जिला फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 रनवीर सिंह थाना सिरसागंज जिला फिरोजाबाद ।
3. का0797 कौशलेन्द्र कुमारथाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।
4.का 1070 सौरभ कुमार थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।
5.म0का0 112 अम्बिका थाना सिरसागंज जिला फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh