वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग यूनिट(ANTI HUMAN TRAFFICKING UNIT) द्वारा अपराध और अपराधियों पर की कड़ी कार्यवाही ।

⚫ प्रभारी AHTU मय पुलिस टीम द्वारा जनपद में अभियान चलाकर कार्यवाही करते हुए वर्ष 2022 में अब तक 118 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया जा चुका है जिसमें 110 बालक व 08 बालिकाएं है ।

🔵 बालक / बालिकाएं रेस्क्यू अभियान के दौरान फिरोजाबाद पुलिस द्वारा वर्ष 2022 में अब तक 19 बाल भिक्षुओं को बाल भिक्षावृत्ति से मुक्त कराया जा चुका है ।

🟢 फिरोजाबाद पुलिस द्वारा शासन / प्रशासन के निर्देशानुसार चलाये गये अभियान “एक युद्ध – नशे के विरुद्ध” अभियान के अन्तर्गत शैक्षणिक संस्थानों के 100 गज के दायरे में स्थित नशीले पदार्थो की ब्रिक्री करने वाले दुकान/गुमटी मालिकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 94 दुकानों को हटवाया गया है ।

🟥 वर्ष 2022 में अब तक फिरोजाबाद पुलिस द्वारा कडी कार्यवाही करते हुए बाल श्रम कराने वाले नियोक्ताओं/ सेवायोजकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 09 अभियोग “कुमार एवं बालश्रम अधिनियम” में पंजीकृत कराये गये है ।

🟩 नशीले पदार्थों की नाबालिग बच्चों से ब्रिक्री कराने के सम्बन्ध में फिरोजाबाद पुलिस टीम द्वारा J. J. ACT में 01 अभियोग पंजीकृत कराया गया है ।

🟦 थाना एएचटीयू (AHTU) द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए मानव तस्करी का अपराध करने के मामले में 02 अभियोग पंजीकृत कर कड़ी कार्यवाही की गयी है ।

⬛ SSP फिरोजाबाद का जनपद के सभी आमजनों को संदेश – किसी भी तरीके से बाल श्रम, बाल भिक्षा, मानव तस्करी, नाबालिग बच्चों से नशीले पदार्थो की ब्रिकी जैसा कोई भी गम्भीर अपराध न करें अन्यथा फिरोजाबाद पुलिस द्वारा आपके विरुद्ध नियमानुसार कडी कार्यवाही की जायेगी ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में जनपद में विभिन्न अभियान चलाये जा रहे हैं जिससे अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए अकुंश लगाया जा सके । इसी क्रम में वर्ष 2022 में थाना एएचटीयू (ANTI HUMAN TRAFFICKING UNIT) द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए जनपद में भ्रमण कर बाल श्रम करते हुए कुल 118 बाल श्रमिकों (110 बालक, 08 बालिकाओं) को मुक्त कराया जा चुका है तथा बाल भिक्षावृत्ति करते हुए 19 बाल भिक्षुओं को रेस्क्यू किया गया है । साथ ही बाल श्रम कराने वाले नियोक्ताओं /सेवायोजकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुमार एवं बालश्रम अधिनियम में 09 अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी है और जनपद में मानव तस्करी के मामलों में प्रभावी कार्यवाही करते हुए 02 अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों के विरुद्ध कडी कार्यवाही की गयी है ।

शासन की मंशानुसार चलाये गये एक युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान के अन्तर्गत प्रभारी एएचटीयू मय पुलिस टीम द्वारा शैक्षणिक संस्थानों के 100 गज के दायरे में स्थित नशीले पदार्थों की ब्रिक्री करने वाले दुकान / गुमटी मालिकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 94 दुकानों का हटवाया गया है। नशीले पदार्थों की बच्चो से ब्रिकी कराने के 01 मामले में जे0जे0 एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर प्रभावी कार्यवाही की गयी है ।

एसएसपी फिरोजाबाद का जनपद के सभी आमजनों को संदेश है कि किसी भी प्रकार से बाल श्रम व बाल भिक्षावृत्ति व मानव तस्करी जैसे अपराध न करें अन्यथा फिरोजाबाद पुलिस द्वारा आपके विरुद्ध कडी कार्यवाही की जायेगी । अपने जनपद को इन अपराधों से बचाने में फिरोजाबाद पुलिस का सहयोग करें । फिरोजाबाद पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर है ।

🚔 फिरोजाबाद पुलिस जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु कटिबद्ध है ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh