*लाखों की लागत के पास प्रस्ताव से वन स्टाॅप सेंटर निर्माण कार्य हुआ का शुभारंभ*
*मेडिकल काॅलेज के सौ शैया अस्पताल के पास होगा स्थापित*
*नगर विधायक मनीष असीजा के प्रयासों से मिल सकी सफलता*
फिरोजाबाद नगर विधायक मनीष असीजा के प्रयासों से मेडिकल काॅलेज में सौ षैया अस्पताल के पास सखी
वन स्टाॅप सेंटर निर्माण का षुभारंभ 48.69 लाख की लागत के पास प्रस्ताव के माध्यम से कराया गया। इस कार्यक्रम के दौरान सीडीओ दीक्षा जैन भी मुख्य रूप से मौजूद रहीं।
कार्यक्रम को लेकर सीडीओ दीक्षा जैन ने बताया कि यहां
पर एक फेसिलिटी बनेगी, जिसमें वन स्टाॅप सेंटर होगा जिसमें जो महिलायें
प्रताड़ित होती हैं उनको मूलभूत सभी सुविधायें दी जायेंगी। रहने की जगह
कहीं और जाने को नहीं है तो वह भी देखा जायेगा। काउंसलिंग के साथ पुलिस की भी व्यवस्था रहेगी। नगर विधायक मनीष असीजा ने भी मंच को संबोधित करते हुये बताया कि प्रताड़ित महिलाओं को ध्यान में रखते हुये यह प्रस्ताव पास कराया गया है ताकि उन्हें यहां सभी सुविधायें मिल सकें। वहीं कार्यक्रम के दौरान काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्तागण भी मौजूद रहे।