♦️◼️ *थाना मक्खनपुर पुलिस टीम द्वारा सोशल मीडिया पर साम्प्रदायिक मैसेज वायरल करने वाले अभियुक्त शाकिर खान को किया गया गिरफ्तार ।*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा जनपद में अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के पर्यवेक्षण में थाना मक्खनपुर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 394/22 धारा 153ए,295ए,505 भादवि व 67 आईटी एक्ट के वांछित अभियुक्त शाकिर खान पुत्र जहीर खान निवासी भारत टाकीज के पास आसफाबाद थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद को पायनियर पुल के पास से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त शाकिर खान द्वारा अपनी फेसबुक आईडी से साम्प्रदायिक व जातिगत मैसेज वायरल किये गये थे जिसके बारे मे पूछताछ करने पर अभियुक्त ने अपना जुर्म कबूल किया तथा अपना स्थाई पता ग्राम अंगदपुर थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद बताया । अभियुक्त शाकिर खान उपरोक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा ।
👉*अपराध का विवरणः-*
अभियुक्त शाकिर खान उपरोक्त द्वारा अपनी फेसबुक आईडी से गौवंश (गाय माता) व भगवान श्रीकृष्ण के सम्बंध में साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाडने वाले मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल किये गये तथा कमेन्ट्स को लाइक व रिप्लाई किया थी जिससे जनता के व्यक्तियों में जनाक्रोश व्याप्त हो गया था तथा साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की प्रबल संभावना व्याप्त हो गयी थी । अभियुक्त के कब्जे से उसका मोबाइल फोन प्राप्त कर उसकी फेसबुक आईडी से काफी जातिगत व साम्प्रदायिक मैसेज कई लोगों के भेजे हुए प्राप्त हुए जिसके सम्बंध मे अभियुक्त शाकिर खान उपरोक्त को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
*नाम पता गिरफ्तार शुदा अभियुक्त -*
1. शाकिर पुत्र जहीर खान नि0 अंगदपुर थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद, हाल पता- भारत टाकीज के पास आसफाबाद थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
1. प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार पाण्डेय थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद ।
2. निरी0 अपराध रामजीमल धाक़ड थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद ।
3. म0उ0नि0 भावना चौधरी थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद ।
4. है0का0 133 मानपाल सिंह थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद ।
5. का0 636 रीतेश कुमार थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद ।