घटना स्थल –जहाँगीरपुर गलरई, पैट्रोल पम्प के पास थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद ।
-संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 07-12-2022 को समय 22.52 बजे पीआरवी संख्या 0657 अपने क्षेत्र में भ्रमण कर रही थी तभी पीआरवी पर इवेन्टस संख्या P07122213248 प्राप्त हुई कि काँलर रिन्कू सिंह जी ने बताया रास्ते से आ रहे थे तभी रंजीत सिंह पुत्र बनारसी से पैसे माँगने पर मारपीट की है व जान से मारने की धमकी दे रहे हैं ।
पीआऱवी के कर्मचारियों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर काँलर से जानकारी की तो बताया कि मेरे रंजीत सिंह पुत्र बनारसी के पास पैसे हैं। मैंने पैसे माँगे तो मेरे साथ मारपीट की है, और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं । तभी पीआऱवी के कर्मचारियों ने देखा कि रंजीत सिंह बाइक से 315 बोर का पोनिया लेकर घर आया है । पीआरवी कर्मचारियों ने तत्काल सूझ-बूझ का परिचय देते हुये रंजीत सिंह को मोटर साइकिल सहित पकड़ने के प्रयास किया वह मोटर साइकिल व 315 बोर पोनिया को छोडकर जैकेट छुड़ाकर भागने में सफल रहा । पीआरवी कर्मचारियों द्वारा मोटर साइकिल व 315 बोर पोनिया को उ0नि0 चन्द्रपाल सिंह थाना मक्खनपुर पुलिस को कार्यवाही के लिए सुपुर्द किया ।
पीआरवी द्वारा यह सराहनीय कार्य किया गया है जिसकी जनमानस में सराहना की जा रही है।
पीआरवी 0657 पर कार्यरत अधि0/कर्म0-
1- आ0 1466 प्रेम सिंह मो0न0 8650615707
2- हो0गा0चा0 विनोद कुमार मो0न0 8954138960