थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा दिनांक 07.12.2022 को हुई मोबाईल लूट की घटना में वांछित पल्सर सवार 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से लूट का मोबाइल व एक मोटरसाइकिल पल्सर बरामद ।

दिनांक 07.12.22 को थाना शिकोहाबाद क्षेत्रान्तर्गत स्टेशन रोड मेहराबाद पर हुई मोबाईल लूट के संबंध में पीडित की तहरीर के आधार पर थाना शिकोहाबाद पर मु0अ0सं0 956/22 धारा 392 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के पर्यवेक्षण में थाना शिकोहाबाद पुलिस को घटना के सफल अनावरण हेतु निर्देशित किया गया था। उपरोक्त आदेश के अनुपालन में आज दिनांक 08.12.22 को थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान पल्सर मोटरसाइकिल सवार 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से लूटा हुआ मोबाईल, 01 अदद तमंचा 315 बोर व 02 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किए गए हैं । अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा ।

पूछताछ का संक्षिप्त विवरण – गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम राहगीरो से मोबाईल लूट कर सस्ते दामों में बेच देते है व लूट कर अर्जित किए गये रुपयों से ही हमने नई पल्सर मोटरसाईकिस खरीदी थी । अभियुक्त पहले भी इस प्रकार की कई घटना कर चुके हैं । अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1. आशीष बघेल पुत्र गयाप्रसाद निवासी नगला जाट थाना जसराना फिरोजाबाद ।
2. अनिकेत उर्फ अंकुर बघेल पुत्र सत्यप्रकाश निवासी नगला जाट थाना जसराना फिरोजाबाद ।

बरामदगी –
1. 01 अदद मोबाईल सैमसंग गैलेक्सी A32
2. 01 अदद तमंचा 315 बोर
3. 02 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर
4. 01 अदद मोटरसाईकिल पलसर

गिरफ्तारी / बरामदगी करने वाली पुलिस टीमः-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री हरवेन्द्र कुमार मिश्रा थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 श्री विक्रांत तोमर थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद ।
3. उ0नि0 श्री महेन्द्र सिंह थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
4. है.का. 729 संतोष कुमार थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
5. का0 962 अमन थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
6. का0 पुष्पेन्द्र थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार