तहसील सदर के सभाकक्ष में जिलाधिकारी रवि रंजन की अध्यक्षता में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस केे दौरान 64 शिकायतें प्राप्त हुए जिनमें से 8 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर शिकायतकर्ताओं को राहत प्रदान की गई। समाधान दिवस के दौरान अवैध कब्जों, पैमाइश कराये जाने, आवास उपलब्ध कराने, विद्युत समस्या से जुड़ी हुयी शिकायतें प्रमुखता से प्राप्त हुयी, भूमि विवाद तथा अवैध कब्जों की शिकायत पर उन्होने उपजिलाधिकारी व तहसीदार सदर को निर्देशित करते हुए कहा कि भूमिहीनों के पट्टों पर अवैध कब्जा व सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने वालोें के विरूद्ध अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही की जाये, भूमि विवाद सम्बन्धी शिकायतों का निस्तारण राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से मौके पर जाकर स्थायी रूप से गुणवत्तापूर्ण किया जाये। एक बार कब्जा हटवाने व पैमाइश करने के बाद पक्की मुडडी गढवायी जाए और उसके उपरांत भी मुडडी हटाने वालांे व दोबारा कब्जा करने वालों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराकर कठोर कार्यवाही की जाए, जिससे कि वह पुनः कब्जे करने का दुस्साहस न कर सके। विद्युत विभाग की शिकायतों के निस्तारण हेतु एक्सईएन विद्युत सदर को निर्देशित किया कि गलत बिल आने की शिकायतें प्रमुखता से आ रहीं है। इस पर विशेष रूप से ध्यान देकर उपभोक्ताओं को राहत प्रदान की जायें। उन्होेने कहा कि सम्बन्धित अधिकारी पूरी संजीदगी के साथ फरियादियों की समस्या का गुणवत्तापरक निस्तारण निर्धारित समय अन्तराल में कराकर उसका फीडबैक भी दूरभाष के माध्यम से अवश्य प्राप्त करें।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान शिकायतकर्ता जयराम पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम लोहरी ने अपनी शिकायत में उनके बाबा की सम्पत्ति पर कब्जा करने के सम्बन्ध में शिकायत की, जिस पर जिलाधिकारी ने एसडीएम सदर को जांच करने के निर्देश दिए। शिकायतकर्ता चतूरी सिंह निवासी ग्राम वजीरपुर ने उनके मकान पर जबरन कब्जा करने के सम्बन्ध मंे बताया जिसको गम्भीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने एस0ओ0 मटसेना को निर्देर्शित किया कि मौके पर जाकर शिकायत का निस्तारण कराए। जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा 9 दिव्यांगजनांे को इलैक्ट्रॉनिक छड़ी प्रदान की गयी। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी, उपजिलाधिकारी सदर मनोज सिंह, तहसीलदार, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 दिनेश कुमार प्रेमी, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र प्रताप यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी, एक्स ई एन नलकूप ए0के0सिंह, परियोजना निदेशक सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहेें।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए बसों में बैठे यात्रियों के कीमती सामानों की चोरी करने की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर हिस्ट्रीशीटर को चोरी के 06 मोबाइल (कीमत लगभग 02 लाख 10 हजार रुपये) व 01 तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित किया गया गिरफ्तार