*विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश के आह्वान पर विद्युत कर्मचारियों का पांचवे दिन भी धरना जारी*
*सपा के पूर्व एमएलसी डा. दिलीप यादव पहुंचे मौके पर, दिया अपना समर्थन*
*एकजुटता से किया प्रदर्षन, कहा हमारी जायज मांगों पर दिया जाये ध्यान*
फिरोजाबाद-शिखर प्रबंधन के द्वारा कोई सकारात्मक बातें न होने पर, उच्च प्रबंधन के द्वारा स्वेच्छाचारी, तानाशाही नियमों व कानूनों को ताक पर रखकर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार करने एवं बड़ी कंपनियों को विभाग का धन लूटवाकर खुद लाभ कमाना, ऊर्जा निगम लगातार घाटे में पहुंचा कर प्रत्येक डिस्कामो की रेटिंग में अप्रत्याशित गिरावट करने के प्रयास के आरोप लगाते हुये विरोध में लगातार पांचवे दिन अधीक्षण अभियंता कार्यालय विद्युत वितरण मंडल लेबर कलोनी फिरोजाबाद के प्रांगण में विरोध सभा जारी है। जिसमें जनपद फिरोजाबाद के विद्युत विभाग के समस्त अभियन्ता, अवर अभियंता एवं समस्त कर्मचारियों द्वारा सहभागिता किया गया। आम जनमानस की समस्याओं की समस्याओं को देखते हुए 765/400/220 केवी उपकेंद्र पर पाली में कार्यरत कार्मिकों को छोड़कर सभी कार्मिकों के द्वारा आंदोलन में अपनी एकता का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान सपा के पूर्व एमएलसी डा. दिलीप यादव भी धरना स्थल पर पहुंचे और धरने का समर्थन किया। बताया गया कि पूरे प्रदेश में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के सहयोग में प्रत्येक जिले के आवाहन पर विरोध सभा की गई।