🟥 जनपदवासियों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु एसएसपी फिरोजाबाद द्वारा PGMS (पुलिस कम्पलेन्ट ऑन ब्लॉक चैन) बेव पोर्टल को लॉन्च किया गया था ।
⬛ जनपद के आमजनों को PGMS PORTAL से मिल रही है बहुत बडी राहत, घर बैठे शिकायतकर्तों की शिकायत पर त्वरित एवं विधिक कार्यवाही की जा रही है जिसके लिये आमजनों द्वारा फिरोजाबाद पुलिस एवं एसएसपी महोदय की जा रही है सराहना ।
🟧 एसएसपी फिरोजाबाद की सराहनीय पहल— PGMS (पुलिस कम्पलेन्ट ऑन ब्लॉक चैन) पोर्टल का उपयोग कर आमजन पा रहे है घर बैठे अपनी शिकायतों का निस्तारण ।
🟪 आज दिनाँक 28-11-2022 को एसएसपी महोदय के निर्देशानुसार समस्त थाना प्रभारी /चौकी प्रभारी द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में जनसेवा केन्द्रों , सार्वजनिक स्थानों तथा एडवोकेट केविन आदि पर प्रत्येक थानो को 500-500 पीजीएमएस क्यूआर कोड को चस्पा कराने है जिसे स्थानीय पुलिस टीम द्वारा वृहद अभियान चलाकर कराया जा रहा है जनपद में कुल 10 हजार पीजीएमएस क्यूआर कोड को चस्पा कराया जा रहा है जिससे सभी आमजन आसानी एप को इन्सट्राल कर अपनी शिकायत दर्ज करा सके तथा समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पा सकें ।
🟩 जनपदवासी घर बैठे ही https://www.policecomplaintonblockchain.in/ लिंक के माध्यम से बेव पोर्टल पर जाकर जनपद पुलिस को दर्ज करा सकते है शिकायत । आमजनों की सुविधा हेतु जनपद के प्रत्येक थाना/चौकी गेट पर भी पीजीएमएस बेव पोर्टल के क्यूआर कोड़ को किया गया है चस्पा ।
🟩 फिरोजाबाद पुलिस द्वारा जगह-जगह जनसेवा केन्द्र संचालको संग मीटिंग आयोजित कर सभी को PGMS ( पुलिस कम्पलेंट ऑन ब्लाक चैन ) पोर्टल का उपयोग करने के सम्बन्ध में जागरुक किया जा रहा है तथा क्यूआर कोड दिया जा रहा है जिससे वह किसी भी आमजन की शिकायत को फिरोजाबाद पुलिस तक पहुँचा सकें और उसकी शिकायत का समयबद्ध और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के एप के माध्यम से विधिक निस्तारण किया जा सके ।
🟪 आमजनों को अब नही लगाने होंगे थाने / चौकी/ ऑफिस के चक्कर , घर बैठे-बैठे ही समस्या का होगा समयबद्ध एवं गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री आशीष तिवारी द्वारा आमजन की शिकायतों के त्वरित,गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण हेतु दिनाँक 10-10-2022 को जनपद में “पुलिस कम्पलेन्ट ऑन ब्लॉक चैन” वेब पोर्टल लॉन्च किया गया था । जनशिकायतों के समयवद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए “पुलिस कम्पलेन्ट ऑन ब्लॉक चैन” वेब पोर्टल के माध्यम से जनपदवासियों को घर बैठे क्यूआर कोड़ स्कैन करके शिकायत दर्ज कराने हेतु एक विशेष सुविधा प्रदान की गई है साथ ही एप के माध्यम से अपनी शिकायत की स्थिति भी चैक कर सकते है सम्बन्धित चौकी / थाना प्रभारी द्वारा शिकायत पर आवश्यक कार्यवाही कर पोर्टल पर अपलोड कराया जाता है तथा शिकायत कर्ता को अपनी शिकायत के सम्बन्ध में पूर्ण विधिक निस्तारण रिपोर्ट भी प्राप्त हो जाती है साथ ही जनपदीय पुलिस टीम द्वारा जगह-जगह जनसेवा केन्द्र, सार्वजनिक स्थान, एडवोकेट केविन आदि पर PGMS ( पुलिस कम्पलेंट ऑन ब्लाक चैन) पोर्टल का क्यूआर कोड चस्पा कराया जा रहा है जिसे स्कैन कर कोई भी PGMS एप के माध्यम से अपनी शिकायत बडी ही आसानी से रजिस्टर कर सकता है और अपनी शिकायत का समयबद्ध और विधिक निस्तारण पा सकता है।
एसएसपी महोदय के आदेशानुसार आज दिनाँक 28-11-2022 से चलाये गये अभियान के क्रम में समस्त थाना / चौकी प्रभारी द्वारा अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत सार्वजनकि स्थानों जैसे- जनसेवा केन्द्र, बाजारों, भीड भाड वाले इलाकों, एडवोकेट केविन आदि पर 500-500 कुल जनपद में 10 हजार पीजीएमएस एप के क्यूआर कोड चस्पा किये जा रहे है । अभियान को समस्त थाना प्रभारियों द्वारा गम्भीरता से लेते हुए जल्द से जल्द अपने-अपने क्षेत्र में क्यूआर कोड को चस्पा कराया जा रहा है। जिससे ज्यादा से ज्यादा शिकायतकर्ता इसका उपयोग कर अपनी शिकायतों को फिरोजाबाद पुलिस तक पहुँचा सके और अपनी शिकायतों पर समयबद्ध और गुणवत्ता पूर्ण कार्यवाही करवा सकें।
आमजनों को बहुत बडी इस पोर्टल से राहत मिल रही है जिसके सम्बन्ध में आमजनों द्वारा फिरोजाबाद पुलिस एवं एसएसपी महोदय को सराहना की जा रही है।