सिरसागंज। 30 वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस-2022 के जनपद स्तरीय प्रोजेक्ट प्रदर्शनी में विजयी एवं समस्त प्रतिभागियों का सम्मान एम.डी. जैन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य नीरज कुमार जैन एवं जिला विज्ञान क्लब के जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन के संयोजन में किया गया। जिसमें राज्य स्तर पर चयनित टीम अवन्तिका शर्मा एवं संस्कृति जैन के साथ प्राथमिक अनुभाग के विकास, आशीष, अभी वर्मा, आलोक के साथ समस्त प्रतिभागियों को मेडल, प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड प्रदान करके सम्मानित किया गया।
अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि जनपद स्तरीय प्रोजेक्ट प्रदर्शनी में विद्यालय के बाल वैज्ञानिकों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि राज्य स्तर पर चयनित प्रतिभागियों के अतिरिक्त मोनिका, शिखा, छवि, वैष्णवी, अंजली, पलक, एंजिल यादव, निदा, मानवी वशिष्ठ, हिमांशी वशिष्ठ, निकेता, सोनाक्षी गुप्ता, परी गुप्ता, तान्या यादव, ईशू, ललित, प्रेम, प्रिंस, विशाल, समीर, सुयेब खान, निखिल कुमार, ब्रजमोहन, अर्पित यादव, अभिषेक, आदित्य प्रताप सिंह, विकास, सौरभ, अली हसन, हारून के साथ उनके शिक्षक राजीव जैन एवं पारुल कुशवाह को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम प्रभारी प्रशान्त जैन एवं अंजय जैन ने कहा कि प्रमाण पत्र एवं शील्ड प्राप्त होने पर विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन के लिए अत्यंत सुखद अवसर है।