-बिना किसी भेदभाव के हर वर्ग को मिल रहा केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार के पिछड़ा वर्ग कल्याण व दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार व भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र कश्यप ने सर्किट हाउस दबरई पर जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों एवं भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर संगठन व जनहित से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर व्यापक चर्चा की।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में हो रहे उप चुनाव में प्रदेश की जनता फिर से भाजपा को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कल्याणकारी योजनाओं एवं विकास मॉडल पर विश्वास कर विजयीश्री दिलाने का कार्य करेंगी। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग पिछड़ा वर्ग के बच्चों को निःशुल्क छात्रावास उपलब्ध करा रहा है। दिव्यांगजनों को निःशुल्क कृत्रिम अंग उपकरण व अन्य आवश्यक उपकरण उपलब्ध आसानी से करा रहा है। डा.शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में दिव्यांगजनों के शैक्षिक पुनर्वास हायर एजुकेशन व अन्य व्यवसाय कोर्सों का परीक्षण दिया जा रहा है। ताकि दिव्यांगजनों को रोजगार के भी अवसर प्राप्त हो सके। देश में आजादी के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ही पहली बार ईमानदारी के साथ बिना भेदभाव के हर गांव, गरीब, किसान, नौजवान और महिलाओं को केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। इस दौरान जिला संयोजक वृंदावन लाल गुप्ता, महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, महापौर नूतन राठौर, जिला प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी अमित गुप्ता, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के अध्यक्ष सुशील यादव, दीपक चैधरी, आशीष यादव, त्रिलोकीनाथ शर्मा, डॉ सुरेश चंद्र दक्ष, प्रमोद यादव, मनोज यादव ताऊ, महावीर प्रजापति, अरुण वर्मा, संजय शर्मा, निर्देश यादव, टीकम सिंह राजपूत, गगन कठेरिया, अमन प्रताप सिंह, परमहंस तेनगुरिया के अलावा पिछड़ा वर्ग व दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के अधिकारियों मौजूद रहे।