-भाजपा कार्यालय पर आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर हुई चर्चा, सौंपी जिम्मेदारी
फिरोजाबाद। बुधवार को भाजपा जिला कार्यालय मोढ़ा पर 25 नवंबर को उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनपद आगमन को लेकर बैठक आयोजित की गई। जिसमें जनप्रतिनिधियो, पदाधिकारियों एवं पार्षदगणों को कार्यक्रम की जिम्मेदारी सौंपी गई।
भाजपा जिला कार्यालय पर क्षेत्रिय उपाध्यक्ष हेमेन्द्र शर्मा, जिला संयोजक वृंदावन लाल गुप्ता, महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार ने जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों, पार्षदगणों को संबोधित करते हुए कहा 25 नवम्बर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तिलक इंटर काॅलेज के मैदान में प्रबुद्धजन सम्मेलन व जनसभा को संबोधित करेंगे। साथ ही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों व पार्षदगणों को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों की जिम्मेदारी सौंपी। बैठक में विधायक मनीष असीजा, महापौर नूतन राठौर, पूर्व विधायक शिव सिंह चक, पूर्व विधायक ओम प्रकाश वर्मा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह छोटू, जिला महामंत्री दीपक चैधरी, जिला प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी अमित गुप्ता, चेयरमैन सोनी शिवहरे, अवनीश गुप्ता, ब्लाक प्रमुख कमलेश राजपूत, संध्या लोधी, अवधेश पाठक, श्रीनिवास शर्मा, दीपक राजौरिया, लक्ष्मी कांत शुक्ला, शशिकला यादव, राजीव गुप्ता, आकाश शर्मा एवं पार्षदगण मौजूद रहे।