फिरोजाबाद। निकाय चुनाव से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तिलक इंटर काॅलेज में लोगों में जोश भरने के लिए आ रहे हैं। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में भीड़ जुटाने के लिए भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारियों द्वारा बुधवार को बाइक रैली निकाली गई।
बुधवार को भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार ने झंडी दिखाकर बाइक रैली को रवाना किया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री का कार्यक्रम बहुत जल्दी में लगा है। ऐसे में हर व्यक्ति तक सूचना पहुंचे, इसलिए बाइक रैली निकाली गई है। महानगर क्षेत्र की हर गली मुहल्लों में बाइक रैली के माध्यम से लोगों को बताया जाएगा कि वह मुख्यमंत्री के विचारों को सुनने के लिए तिलक कॉलेज के मैदान पर जरूर पहुंचें। सूबे के मुख्यमंत्री फिरोजाबाद को करोड़ों की सौगात भी देंगे। ऐसे में लोगों को उनके विचार सुनने पहुंचना चाहिए। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश है। बाइक रैली में भाजयुमो जिलाध्यक्ष अंकित तिवारी, श्रीनिवास शर्मा, रामनरेश कटारा, विवेक अग्रवाल, अनुपम शर्मा, हरिओम वर्मा, प्रमोद राजौरिया, राजेश झा, हिमांशु, विकास, अनिरूद्व, गौरव, आकाश, देशदीपक, रोहित, बंटी, अवनीश आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh