थाना टूण्डला पुलिस द्वारा नशा माफियों पर कार्यवाही करते हुये 02 मादक पदार्थ तस्करों को 14 किलो अवैध गांजे के साथ किया गया गिरफ्तार ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा मादक पदार्थो की बिक्री एवं तस्करी करने वाले अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर फिरोजाबाद एवं क्षेत्राधिकारी टूण्डला के निर्देशन में दिनांक 22.11.2022 को थाना टूण्डला पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान मौहम्मदाबाद कट से अभियुक्तगण 1. वेदू उर्फ वेदप्रकाश 2. पोकर सिह को अन्तर्गत धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट मे गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से कुल 14 किलो नाजायज गांजा बरामद हुआ । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना टूण्डला पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1. वेदू उर्फ वेदप्रकाश पुत्र गीतम सिह निवासी ग्राम अनौडा थाना राया जिला मथुरा ।
2. पोकर सिह पुत्र वीरेन्द्र सिह निवासी ग्राम अंगूठी थाना जगदीशपुरा जिला आगरा ।

पंजीकृत अभियोगः-
1. मु0अ0स0 0801/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना टूण्डला फिरोजाबाद ।

बरामदगी-
1. 14 किलो गाजा नाजायज
2. एक अदद मोबाईल कम्पनी वीवो आईएमईआई नम्बर 865100050178351 व 865100050178344
3. ACE रंग काला आईएमईआई नम्बर 351806725870260 व 351806725870278
4. I KALL रंग काला व हरा घटना में प्रयुक्त एक टाटा 407
5. कुल 340 /- रूपये

गिरफ्तारी / बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1.प्र0नि0 श्री प्रदीप कुमार सिंह थाना टूण्डला फिरोजाबाद ।
2.व0उ0नि0 श्री प्रदीप मिश्रा थाना टूण्डला फिरोजाबाद ।
3.हैका0 737 राजकुमार थाना टूण्डला फिरोजाबाद ।
4.का0 761 राजेन्द्र सिह थाना टूण्डला फिरोजाबाद ।
5.का0 612 बबलू सिह थाना टूण्डला फिरोजाबाद ।
6.का0 468 कपिल कुमार थाना टूण्डला फिरोजाबाद ।
7.का0 808 रोकी तिवारी थाना टूण्डला फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh