एसएसपी फिरोजाबाद के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना दक्षिण पुलिस टीम द्वारा 05 चोरों को चोरी के 12 मोबाइल बरामदगी सहित किया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन एंव क्षेत्राधिकारी नगर व थाना प्रभारी दक्षिण के पर्यवक्षण में चौकी प्रभारी महावीर नगर उ0नि0 प्रवीन कुमार मय पुलिस थाना दक्षिण टीम के द्वारा दौराने चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन रज्जो देवी की ठार के पास खाली पडे खत्ते से 1. अनुज उर्फ छोटू पुत्र रामनरेश शंखवार निवासी करबला गली न0- 2 थाना दक्षिण जिला फिरोजाबाद 2. अन्शू पुत्र अशोक शंखवार निवासी करबला गली न0- 2 थाना दक्षिण जिला फिरोजाबाद 3. वीरेन्द्र पुत्र चन्द्रपाल शंखवार निवासी करबला गली न0- 2 थाना दक्षिण जिला फिरोजाबाद 4. राहुल पुत्र राजू शंखवार निवासी करबला गली न0- 2 थाना दक्षिण जिला फिरोजाबाद 5. योगेन्द्र राठौर पुत्र ओमकार राठौर निवासी करबला गली न0- 2 थाना दक्षिण जिला फिरोजाबाद को भिन्न भिन्न कम्पनी के 12 अदद चोरी के मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया फर्द बरामदगी के आधार नियमानुसार मु0अ0सं0 678/22 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414 भा0द0वि0 थाना – दक्षिण फिरोजाबाद पंजीकृत करते हुये के विरुध्द नियमानुसार विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए अभियुक्तों को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1. अनुज उर्फ छोटू पुत्र रामनरेश शंखवार निवासी करबला गली न0- 2 थाना दक्षिण जिला फिरोजाबाद ।
2. अन्शू पुत्र अशोक शंखवार निवासी करबला गली न0- 2 थाना दक्षिण जिला फिरोजाबाद ।
3. वीरेन्द्र पुत्र चन्द्रपाल शंखवार निवासी करबला गली न0- 2 थाना दक्षिण जिला फिरोजाबाद ।
4. राहुल पुत्र राजू शंखवार निवासी करबला गली न0- 2 थाना दक्षिण जिला फिरोजाबाद ।
5. योगेन्द्र राठौर पुत्र ओमकार राठौर निवासी करबला गली न0- 2 थाना दक्षिण जिला फिरोजाबाद ।
पंजीकृत अभियोग-
1.मु0अ0सं0 678/22 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414 भा0द0वि0 ।
बरामदगी-
1.भिन्न -2 कम्पनी के 12 अदद मोबाइल (02 कीपैड 10 एन्ड्राइड) ।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली थाना दक्षिण पुलिस टीम-
(1) प्र0नि0 बैजनाथ सिंह ।
(2) उ0नि0 श्री प्रवीन कुमार चौकी प्रभारी महावीर नगर ।
(3) का0 490 शिवराज सिंह ।
(4) का0 500 अर्जुन सिंह ।
(5) का0 1477 वासू सैनी ।