तहसील में डीएम ने सुनी समस्याएं,62 शिकायतों में से 5 का निस्तारण
जनपद फिरोज़ाबाद के सिरसागंज तहसील में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। डीएम रवि रंजन ने जनता की समस्याओं को सुना तथा जिम्मेदार अधिकारियों को निदान करने का निर्देश दिया। लोगों की ओर से अलग-अलग 62 समस्याएं डीएम के सामने रखी गयी। जिनमें से 5 का मौके पर निस्तारण हुआ, जबकि अन्य के समाधान के लिये अधिकारियों को निर्देशित किया। डीएम फिरोजाबाद रवि रंजन ने कहा कि 62 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से 5 शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया है तथा शेष शिकायतों को जिम्मेदार अधिकारियों को निदान करने का निर्देश दिया। इस मौके पर सीडीओ नेहा जैन, सीएमओ दिनेश कुमार प्रेमी, एसडीएम विवेक कुमार मिश्रा, सीओ कमलेश कुमार सहित सभी विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
About Author
Post Views: 211