मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में कौशल विकास मिशन की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में उ0प्र0 कौशल विकास मिशन एवं दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना की समीक्षा की गई। मिशन अन्तर्गत युवाओं को रोजगार एवं गुणवत्तापरक प्रशिक्षण प्रदान कराये जाने हेतु बताया गया व मिशन निदेशक द्वारा जारी निर्देशों के क्रम में प्रशिक्षण प्रदाताओं की बैठक आयोजित हुई। बैठक में उ0प्र0 कौशल विकास मिशन की समीक्षा करने पर पाया गया कि प्रशिक्षण प्रदाताओं को कुल आवंटित लक्ष्य 2494 के सापेक्ष 1501 प्रगति हुई, शेष लक्ष्य 993 को शीघ्रपूर्ण कराये जाने हेतु निर्देश दिये गये एवं अध्यक्षा द्वारा शून्य प्रगति वाले प्रशिक्षण प्रदाता एसेस एजूटेक एवं जी०आई०टी०आई० शिकोहाबाद को कड़ी चेतावनी देते हुये निर्देशित किया गया कि तत्काल प्रशिक्षण कार्य प्रारम्भ करायें एवं लक्ष्य के सापेक्ष सात प्रशिक्षण प्रदाताओं की शत-प्रतिशत प्रगति पर प्रशन्नता व्यक्त की गई एवं 50 प्रतिशत से कम प्रगति वाले प्रशिक्षण प्रदाताओं को मिशन के निर्देशों के क्रम में शीघ्र लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।
इसके साथ ही उन्होने दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना की समीक्षा करने पर पाया गया कि जनपद को आवंटित कुल लक्ष्य 2510 के सापेक्ष 1037 प्रशिक्षार्थीयों को नामांकन हुआ है जिसे शीघ्र ही बढाये जाने हेतु पी०आई०ए० को निर्देश दिये गये एवं 404 प्रशिक्षणार्थियों के सेवायोजन पर अप्रशन्नता व्यक्त करते हुये मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मिनी रोजगार मेला प्रशिक्षण केन्द्रओं पर कराये जाने हेतु प्रशिक्षण प्रदाताओं को निर्देशित किया गया। उन्होने डी० श्रेणी में आने वाले पी०आई०ए०-धरती ग्रामोउथान एवं सहभागी ग्रामीण विकास समिति, एच०पी० बिल्डर्स प्रा०लि०, नीरज शिक्षा प्रकाशन समिति एशियन सोसाइटी फॉर इंटरप्रेन्योरशिप एजूकेशन डवलपमेन्ट की कम प्रगति पर कारण बताओं नोटिस जारी करने एवं सी० श्रेणी में आने वाले पी०आई०ए० को प्रगति में सुधार हेतु पत्र जारी करने के निर्देश दिये गये।
उन्होने इसके साथ ही सभी संचालित बैचों में प्रशिक्षार्थियों की उपस्थिति शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराये जाने एवं पाठ्य सामिग्री, यूनीफार्म वितरित कराये जाने तथा सेवायोजित प्रशिक्षार्थियों का डाटा पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिये गये। तथा माध्यमिक शिक्षा के अन्तर्गत प्रोजेक्ट प्रवीन हेतु आवंटित लक्ष्य को शीघ्र पूर्ण किये जाने हेतु सम्बन्धित प्रशिक्षण प्रदाताओं को निर्देश दिये गये। बैठक में प्रतिभाग न करने वाले पी०आई०ए० एवं प्रशिक्षण प्रदाताओं को नोटिस जारी करने के सख्त निर्देश दिये गये। अंत में जिला सम्वयक द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुये बैठक का समापन किया गया।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh