नाला से आ रही दुर्गन्ध, पनप रहे मच्छर, दुकानदार परेशान
फिरोजाबाद। स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत सुभाष तिराहे से लेकर स्टेशन रोड तक नाला निर्माण कार्य कराया जा रहा है। ठेकेदार द्वारा नाला तो निर्माण कर दिया। लेकिन मैन हाॅल बंद नहीं किये है। जिससे भयंकर दुर्गन्ध आ रही है।
बताते चलें कि स्मार्ट सिटी योजनान्तर्गत सुभाष तिराहे से गांधी पार्क तक चल रहे नाला निर्माण कार्य से दुकानदारों को काफी परेशानी हो रही है। ठेकेदार द्वारा नाला तो निर्माण कर दिया गया। जगह-जगह मैंन हाॅल खुले छोड़ दिये गये। जिससे बंद नहीं किया गया। खुले मैनहाॅलों से दुर्गन्ध आ रही हैं। दुर्गन्ध के कारण दुकानदार को काफी परेशानी हो रही है। वहीं नालों में गंदगी भरी है। जिसमें मच्छर भी पनप रहे हैं। दुकानदारों का कहना है कि ठेकेदार द्वारा नाला निर्माण तो किया जा रहा है। लेकिन मैंन हाॅल को तुरंत बंद नहीं कर रहे है। नाले का पानी रूका होने के कारण उसमें मच्छर पनप रहे और दुर्गन्ध आ रही है। जिससे वहां खड़े होने में दिक्कत आ रही है।

About Author

Join us Our Social Media