जनपद में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के चल रहे विशेष पुनरीक्षण अभियान का पर्यवेक्षण करने आए मण्डलायुक्त ने पोलिंग बूथों का निरीक्षण कर राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों व उप जिलाधिकारियांे के साथ की बैठक।
मण्डलायुक्त आगरा मण्डल आगरा व रोल प्रेक्षक श्री अमित गुप्ता ने शनिवार को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के चल रहे विशेष पुनरीक्षण अभियान का जनपद में पर्यवेक्षण करने आए, उन्होनेे टूण्डला विधानसभा क्षेत्र के विद्यालय मोहम्मदाबाद के बूथ सं0 175,76,77,78 का निरीक्षण कर चल रहें पुनरीक्षण अभियान का जायजा लिया, वहां उन्होने सम्बन्धित बीएलओ व ग्रामीणों से वार्ता कर पुनरीक्षण कार्य की जानकारी प्राप्त की और निर्देश दिए कि 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हो अथवा 18 वर्ष आयु पूरे कर चुके हो ऐसे युवा-युवतियों के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित होने से छूटने नही पाए। इसी प्रकार से उन्होने शिकोहाबाद विधानसभा क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय नगला मवासी व मुहम्मदपुर के पोलिंग बूथों पर पहुंचकर पुनरीक्षण कार्यक्रम की जमीनी हकीकत को जाना और लोगों को बताया कि भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अर्हता तिथि 01.01.2023 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य 9 नवम्बर से 8 दिसम्बर तक कराया जा रहा है। उन्होने बताया कि मतदाता होने के लिए वह भारतीय नागरिक हो एवं जनपद के सम्बन्धित निर्वाचन क्षेत्र में सामान्यतः निवास कर रहा हो। दिनांक 01 जनवरी, 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहें हो अथवा 18 वर्ष आयु पूरे कर चुका हो। उन्होने सभी बीएलओ को निर्देश दिए कि कार्यक्रम के अन्तर्गत सभी मतदान केन्द्रों, स्थलों पर दॉवे, आपत्तिया प्राप्त करने के लिए सभी बी0एल0ओ0, पदाभिहित अधिकारी प्रातः 10ः00 बजे से सायं 04ः00 बजे तक उपस्थित रहेंगे। उन्होने समस्त बी0एल0ओ0 को निर्देशित किया है कि 09 नवम्बर से 08 दिसम्बर तक अपने-अपने मतदान केन्द्रों, स्थलों पर उपस्थित होकर फार्म-6 में नये मतदाताओं के लिए आवेदन पत्र, फार्म-6क में किसी प्रवासी निर्वाचक द्वारा निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित किए जाने के लिए आवेदन पत्र, फार्म-6ख में निर्वाचक नामावली अधिप्रमाणन के प्रयोजन के लिए आधार संख्या की सूचना का आवेदन पत्र, फार्म-7 में विद्यमान निर्वाचक नामावली में सम्मिलित नाम को हटाने के प्रस्ताव के आपेक्ष हेतु मतदाता आवेदन पत्र, फार्म-8 में विद्यमान निर्वाचक नामावली, ईपीआईसी प्रतिस्थापन, दिव्यांगजन चिन्हांकित करने संबंधी प्रविष्टियों का सुधार व निवास स्थानान्तरण हेतु मतदाता आवेदन पत्र कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे।
मण्डलायुक्त ने चल रहे पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा करने के लिए कलैक्ट्रेट सभागार मंे मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलांे के प्रतिनिधियों व सभी उपजिलाधिकारियांे, अपर जिलाधिकारी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान उन्होने कहा कि महिलाओं, युवा एवं दिव्यांग तथा निरक्षर मतदाताओं तथा महत्वपूर्ण व्यक्तियों के नामोें का सत्यापन एवं सूची में नाम सम्मिलित कराये जाने पर विशेष ध्यान दिया जायें। सूची में वर्तमान एवं भूतपूर्व सासंद, विधायकों, विधान परिषद सदस्योें एवं गणमान्य व्यक्तियों की प्रविष्टियों का सत्यापन अवश्य कर लिया जायें। जिन बूथों पर महिलाओं का नामांकन प्रतिशत कम है, वहां बैठक कर महिलाओं की सहभागिता बढायी जायें। किसी भी मतदाता का नाम काटने से पहले नोटिस दिया जाता हैै, बिना नोटिस पत्र तामिल करायें मतदाता सूची से मतदाता का नाम न काटें। उन्होने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध कराए गए गरूण एप्प का भरपूर प्रयोग किया जाए और उसका आम जन में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। इस अवसर पर जिलाधिकारी रवि रंजन, अपर जिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह, सहायक निर्वाचन अधिकारी डा0 बुशरा बानो, सभी उपजिलाधिकारी सहित राजनैतिक दलोें के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।