-वाहन स्वामियों ने मिलावटी पेट्रोल को लेकर किया था हंगामा
फिरोजाबाद। शहर में मिलावटी पेट्रोल बेचे जाने की शिकायत पर इंडियन ऑयल और खाद्य विभाग के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से छापामार कार्रवाई करते हुए पेट्रोल डीजल का सैंपल लिया है। एक दिन पहले वाहन स्वामियों ने पेट्रोल पंप संचालक पर मिलावटी पेट्रोल बेचे जाने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया था।
पूरा मामला स्टेशन रोड स्थित फिरोजाबाद फ्यूल एंड सर्विस डीलर का है। जहां पर गुरुवार देर शाम को वाहन स्वामियों ने मिलावटी पेट्रोल बेचे जाने की शिकायत पर जमकर हंगामा किया था। पुलिस भी मौके पर पहुंची थी। लोगों की शिकायत के आधार पर शुक्रवार को इंडियन आॅयल पेट्रोलियम और रसद खाद विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से पेट्रोल पंप पर छापामार कार्रवाई करते हुए सैंपल लिया है। एआरओ खाद्य विभाग राजेश कुमार ने बताया पेट्रोल पंप से सैंपल लिया गया है और इसकी जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उनके संज्ञान में आया था कि कुछ वाहन स्वामियों ने मिलावटी पेट्रोल होने की आशंका पर यहां पर हंगामा किया था, जिसे लेकर यह कार्रवाई की जा रही है।