एसएसपी फिरोजाबाद के निर्देशन में ग्राम-ग्राम जनचौपाल लगाकर जनपद पुलिस द्वारा सुनी जा रही हैं आमजन की समस्याएँ ।

गाँव-गाँव जनचौपाल लगाकर अब पुलिस पहुँचेगी आपके द्वार ।

ग्राम के वृद्ध व्यक्ति एवं महिलाएँ भी जनचौपाल का होंगी हिस्सा, पुलिस व आमजन के बीच मिटेगी दूरी ।

बेफ्रिक होकर पुलिस की जनचौपाल का हिस्सा बनें, बेझिझक अपनी समस्याएँ पुलिस के साथ साझा करें ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा जनपद में एक नई पहल की शुरूआत की गयी है जिसमें अनुपालन में जनपद के थाना प्रभारियों द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्रामों में जनचौपाल लगायी जा रही हैं जिसके क्रम में प्रभारी निरीक्षक रजावली द्वारा ग्राम खुशहालपुर, कातिकी, उत्तमगढी, प्रभारी निरीक्षक नारखी द्वारा बछगाँव, प्रभारी निरीक्षक शिकोहाबाद द्वारा किशनपुर मोहम्मदाबाद, प्रभारी निरीक्षक खेरगढ़ नगला रघोल एवं थानाध्यक्ष मटसेना द्वारा ग्राम श्यौराम गढ़ी में जनचौपाल का आयोजन किया गया तथा आमजनों को उनकी सुविधाओं हेतु पुलिस द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं के बारे में अवगत कराया गया एवं आमजनों को उनके कर्तव्यों के प्रति जागरुक किया गया ।

अगर किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की समस्या है तो पुलिस की जनचौपाल का हिस्सा बनें जिसमें आमजन की समस्याओं को सुन मौके पर या समयबद्ध गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाएगा जिससे आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास बढेगा एवं अपराधियों पर कसी जाएगी नकेल । महिला / पुरूष, छात्र / छात्राएँ खुलकर अपनी समस्यों को पुलिसकर्मियों के साथ साझा कर सकते हैं । जनपद पुलिस आमजन की सुरक्षा एवं कानून व शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कटिबद्ध है ।

About Author

Join us Our Social Media