सिरसागंज पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के गांव, मौहल्लों में जाकर महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न अभियानों, महत्वपूर्ण नम्बरों के बारे में जानकारी दी जा रही है। इसके साथ ही साइबर फ्रॉड से बचने के तरीकों के बारे में भी बताया जा रहा है। इसी को लेकर ग्राम पंचायत सचिवालय सुरजपुर दुगमई मे गुरुबार को महिला पुलिसकर्मियों ने महिलाओं को अधिकारों का पाठ पढ़ाया। सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। वहीं स्वावलंबी बनने का मंत्र दिया। महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी सिरसागंज प्रभारी रितु राठी ने महिलाओं को उत्पीड़न होने की दशा में हेल्पलाइन नंबरों पर शिकायत करने के लिए प्रेरित किया और जागरूक किया। वही महिलाओं के अपराध को रोकने के लिए 112,1090,181 टोल फ्री नंबर के संबंध में भी जागरूक किया गया। इस दौरान महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी सिरसागंज प्रभारी रितु राठी, सिरसागंज थाने के कंप्यूटर ऑपरेटर लोकेश चौधरी सहित आदि पुलिसकर्मी व ग्राम प्रधान मीरा देवी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बिल्लू यादव सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media