Himachal Assembly Election 2022: हिमाचल विधानसभा चुनाव में जोर लगाने को तैयार है उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती। इस बार विधानसभा की 68 सीटों में से 55 सीटों पर उम्मीदवारों को उतारा गया है। ऐसे में बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती भी कार्यकर्ताओं और लोगों में जोश भरने के लिए बद्दी में आज विशाल जनसभा को संबोधित करने पहुंच रही हैं।मायावती की यह चुनावी जनसभा सोलन की बद्दी तहसील के अन्तर्गत स्थित बरोटीवाला हरिपुर रोड पर खेल मैदान में आयोजित होगी। जिसमें प्रदेश की विभिन्न विधानसभाओं के लोग शामिल होंगे।

पार्टी की तरफ से बताया गया है कि हिमाचल प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी बिना किसी गठबंधन के अकेले दम पर चुनाव लड़ रही है। पार्टी को पूरी उम्मीद है कि मध्य प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी का बेहतर प्रदर्शन होगा। बता दें कि हिमाचल प्रदेश में बहुजन सामज पार्टी का एक विधायक है और उत्तर प्रदेश में भी 2022 के विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी का एक ही प्रत्याशी जीतने में सफल हो पाया है।

कार्यकर्ताओं की सौंपी गई जिम्मेदारियां

जसवीर सिंह गढ़ी ने जानकारी साझा करते हुए कहा कि BSP प्रमुख कुमारी मायावती की रैली की तैयारियाों ती सारी अहम जिम्मेदारी पंजाब राज्य को दी गई है, जिसके तहत पंजाब के नेतृत्व से गंभी चर्चा के बाद जिम्मेदारियों का बंटवारा किया गया है।

About Author

Join us Our Social Media