फिरोजाबाद। व्यापारी मजदूर किसान जागृति सेवा समिति द्वारा शगुन बैंकेट हॉल लालपुर रोड आसफाबाद पर सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें 11 गरीब कन्याओं को परिणय सूत्र में बांधा गया। कार्यक्रम शुभारंभ अतिथियों द्वारा भगवान दक्ष के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया।
सामूहिक विवाह समारोह में एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्र ने कहा कि पहले राजा महाराजा के संरक्षण में गरीब बालक-बालिकाओं का सामूहिक विवाह कार्यक्रम हुआ करता था। आज एक पहल बहुत अच्छी है, जो कि संस्था के द्वारा गरीब बालक बालिकाओं का सामूहिक विवाह समारोह किया जा रहा है। यह कदम स्वागत योग्य है। एसपी ग्रामीण कुंवर रणविजय सिंह ने कहा कि सामूहिक विवाह समारोह कार्यक्रम करना न्याय उचित और समाज को उत्थान की ओर ले जाने वाला मार्ग है। महानगर प्रचारक धर्मेंद्र जी ने कहा हमें समाज को जोड़ने का काम करना चाहिए और एक छतरी के नीचे सभी जाति धर्म के लोग एकत्रित होकर अपने-अपने समाज की बेटियों की एक छत के नीचे सामूहिक शादी समारोह में भाग लेते है।ं कार्यक्रम का संचालन व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा ने किया। कार्यक्रम में हरीमोहन सिंह सीओ टूंडला, अभिषेक कुमार श्रीवास्तव सीओ सिटी, प्रदीप कुमार तिवारी सीओ प्रशिक्षु, हरविंदर कुमार मिश्र प्रभारी निरीक्षक थाना रामगढ़, कमलेश कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना रसूलपुर, नरेन्द्र कुमार शर्मा प्रभारी निरीक्षक थाना उत्तर, सौरभ, अतुल, पवन, डा. निधि शर्मा के अलावा संघ परिवार मौजूद रहा।