विद्युत विभाग सिरसागंज:- इंजीनियर हरीश बंसल अधीक्षण अभियंता ग्रामीण के निर्देशन में उपखंड अधिकारी धर्मेंद्र राजपूत, अपने अवर अभियंता स्वतंत्र यादव प्रवर्तन दल के प्रभारी सुधीर बालियान अवर अभियंता राहल कुमार प्रवर्तन दल विद्युत उपकेंद्र नोडल अधिकारी आशुतोष गुप्ता के साथ नेवर पेड उपभोक्ताओं पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु अरांव विद्युत उपकेंद्र से संबंधित गांव नगला धनुआ में कुल 72 घरेलू संयोजन धारक में से मात्र 01 कनेक्शन धारक राजेंद्र सिंह यादव का विद्युत बिल जमा होने के कारण राज राजेंद्र सिंह यादव की विद्युत कि केवल नहीं कटेगी शेष सभी 71 घरेलू उपभोक्ताओं पर 17.63 लाख रुपए विद्युत बिल बकाया होने पर संपूर्ण गांव की विद्युत आपूर्ति बाधित कर दी गई है साथ ही 08 लोगों को अपने मीटर के लिए आने वाली केवल में अनाधिकृत रूप से कटकर अथवा पृथक केवल डालकर अनाधिकृत रूप से विरोध का उपयोग करने के लिए एवं 02 लोगों के कनेक्शन को पूर्व में विद्युत बिल बकाया पर स्थाई रूप से विच्छेद करने के के बावजूद बिना बिल जमा किए हुए अपने घर की केवल को जोड़कर अनाधिकृत रूप से विद्युत का उपभोग करने के लिए अवर अभियंता स्वतंत्र यादव के द्वारा anti-theft थाना आशावाद में प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही हैं
विद्युत वितरण खंड द्वितीय सिरसागंज के अंतर्गत कुल 136 घरेलू उपभोक्ताओं पर 19.56 रुपए विद्युत बिल बकाया होने पर कनेक्शनों को अस्थाई रूप से विच्छेद किया गया है
सभी सम्मानित विद्युत वक्ताओं से अनुरोध है कि अपने-अपने विद्युत बिल की अदायगी प्रत्येक माह से समय पर अवश्य करते रहें अन्यथा की स्थिति में आपके परिसर में अंधेरा व्याप्त होने की प्रबल संभावना है…