टूंडला। जिला विद्यालय निरीक्षक डा. निशा अस्थाना के निर्देशन में 30 वीं राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2022 के विद्यालय स्तरीय प्रोजेक्ट प्रदर्शन का आयोजन एन.सी.आर.इंटर कॉलेज, टूंडला में किया गया। जिसमें कुल 37 टीमों ने प्रतिभाग किया।
विद्यालय स्तरीय प्रोजेक्ट प्रदर्शन का आयोजन एन.सी.आर.इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या संगीता यादव, नोडल अधिकारी अश्वनी कुमार जैन एवं कार्यक्रम प्रभारी एन.के.शर्मा के संयोजन में किया गया। अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि इस प्रोजेक्ट प्रदर्शन का मुख्य विषय स्वास्थ्य और कल्याण के लिए पारितंत्र को समझना है। जिसमें 05 उपविषय पर विद्यार्थियों ने अपने प्रोजेक्ट प्रदर्शित किए गए। जिसमें जूनियर वर्ग में 28 एवं सीनियर वर्ग में 46 विद्यार्थियों की कुल 37 टीमों ने प्रतिभाग किया। उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा तैयार पारितंत्र की विभिन्न परियोजनाओं की प्रोजेक्ट फाइल का अवलोकन पर पाया कि विद्यार्थियों के प्रोजेक्ट ज्ञानवर्धक एवं समस्या को दूर करने में सहायक है। निर्णायक मंडल की भूमिका का निर्वहन एन.के.शर्मा, हिमांशु भारद्वाज एवं अनीता सिंह ने किया। जिसमें जनपद स्तर के लिए जूनियर वर्ग में 05 टीम क्रमशः याचिका, रितु, कंचन, अनमोल त्यागी, रितेश कुमार एवं सीनियर वर्ग में 05 टीम क्रमशः नन्दिनी, दिव्या कुमारी, श्रेया जैन, शिवा परसौरिया, आस्था का चयन किया गया।

About Author

Join us Our Social Media