फिरोजाबाद। जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी रवि रंजन ने मंगलवार को नगर निकाय के चुनाव में प्रयुक्त होने वाली ईवीएम मशीनों की मण्डी परिसर में चल रही एफ.एल.सी. कार्य का निरीक्षण किया।
जनपद फिरोजाबाद को जनपद गोरखपुर से एम-2 माॅडल की 2230 सीयू 2855 बीयू प्राप्त हुई थी। जिनका एफएलसी कार्य किया जा रहा हैं। निरीक्षण के समय जिलाधिकारी द्वारा एलएलसी कार्य समयान्तर्गत एवं कुशलतापूर्वक पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान उन्होने प्रभारी अधिकारी ईवीएम को निर्देशित किया कि अपने पर्यवेक्षण में अपनी टीम के साथ एफएलसी एवं माॅकपोल का कार्य राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 15 नवम्बर 2022 तक पूर्ण कर लिया जाये। निरीक्षण के दौरान ईसीआईएल से आये इंजीनियरों की टीम के लीडर सत्यम पाण्डेय द्वारा विद्युत कटौती से एफएलसी कार्य में हो रही कठिनाई का उल्लेख किया। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अभियंता विद्युत को मौके पर ही निर्देशित किया गया कि एफएलसी कार्य समाप्त होने तक मण्डी परिसर में विद्युत कटौती न की जाये। इसी प्रकार उन्होने अधिशासी अभियन्ता पीडब्लूडी को निर्देशित किया गया कि एफएलसी के दौरान प्रकाश की व्यवस्था हेतु पर्याप्त लाइट लगवायें। जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण के समय मंडी की टूटी हुई टीन दुरूस्त कराने एवं सफाई व्यवस्था चाक चैबन्द कराने हेतु मण्डी सचिव को निर्देशित किया। प्रभारी अधिकारी ईवीएम सुनील अग्रवाल द्वारा बताया गया कि अब तक 190 ईवीएम की एफएलसी सफलतापूर्वक कर ली गई है। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वि.रा. अभिषेक सिंह, उपजिलाधिकारी मनोज कुमार व प्रभारी अधिकारी ईवीएम सुनील अग्रवाल एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।

About Author

Join us Our Social Media