फिरोजाबाद। राष्ट्र सेविका समिति चंद्रनगर महानगर के तत्वावधान में छोटे हनुमान मंदिर परिसर में 501 दीपमालिका सजाई गई। साथ ही मंदिर प्रांगण में सुंदरकांड का आयोजन किया गया। जिसमें समिति की बहिनों ने बड़े उत्साह के साथ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
राष्ट्र सेविका समिति की बहन डा. साधना उपाध्याय के मार्गदर्शन में छोटे हनुमान मंदिर में 501 दीपको से दीपमालिका सजाई गई। जिससे पूरा मंदिर प्रांगण अलग ही दिखाई दे रहा था। इस अवसर पर दीदी ने कहा बहनों का योगदान समाज में अतुलनीय है। परिवार और समाज दोनों के दायित्व की पूर्ति करते हुए महिलाओं ने समाज में अपनी एक नई छवि बनाई है, समय-समय पर समाज को जाग्रत करने के लिए राष्ट्र सेविका समिति अहम भूमिका निभाती रही है, आगे आने वाली स्थिति में महिलायें ही समाज को गति प्रदान करेगी। कार्यक्रम में महानगर कार्य वाहिका विभूति वर्मा ने कहा इन दीपों तरह ही सभी के जीवन में प्रकाश और नवज्योति सदैव बनी रहे। कार्यक्रम में अनीता उपाध्याय, मीरा कश्यप, ममता अग्रवाल, मीना वर्मा, कमलेश, सुषमा सिंह, पूनम सविता, रजनी, भारती वर्मा, नूतन, सोनम पोरवाल, सुनीता अग्रवाल, सुनीता वर्मा, पिंकी अग्रवाल, ज्योत्सना अग्रवाल, सुशीला अग्रवाल, सरिता अग्रवाल, एड. तूलिका गर्ग, सुमित्रा गर्ग, मंजू अग्रवाल आदि बहनों की सहभागिता रही।