फिरोजाबाद। हर माह की 24 तारीख को आयोजित होने वाला प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व क्लीनिक दिवाली के त्योहार पर अवकाश के चलते 28 अक्टूबर को आयोजित होगा। इसमें जनपद के सभी फर्स्ट रेफरल यूनिट (एफआरयू) पर गर्भवतियों की प्रसव पूर्व जांच की जाएगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. डीके प्रेमी ने बताया कि यह प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का ही विस्तारित रूप है। इसमें जनपद के सभी एफआरयू पर गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की जाएगी। इस बार 24 तारीख को दिवाली पर्व का अवकाश होने के चलते यह 28 अक्टूबर को आयोजित होगा। एसीएमओ डा. अशोक कुमार ने बताया कि हर माह की नौ तारीख को जनपद के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस आयोजित होता है। इसमें एमबीबीएस चिकित्सक गर्भवती की प्रसव पूर्व जांच निःशुल्क करती हैं। जटिलता होने पर महिला को चिन्हित कर उन पर खास नजर रखी जाती है। चिन्हित इन्ही उच्च जोखिम वाली गर्भवतियों को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व क्लीनिक में जनपद के एफआरयू पर जांच की जाती है।