जिलाधिकारी महोदय एवं एसएसपी महोदय फिरोजाबाद द्वारा गैंगस्टर/ भू-माफियाओं के विरुद्ध लगातार की जा रही ताबड़तोड़ कार्यवाही मे थाना शिकोहाबाद द्वारा गैंगस्टर शकील मास्टर की 90 लाख से अधिक की सम्पत्ति की गयी जब्त ।
👉 जनपद के गैंगस्टर शकील मास्टर पुत्र अब्दुल खालिद नि0 रूकनपुरा थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद की 90 लाख 65 हजार 46 रूपये 50 पैसे ( मकान , प्लाट, 03 टू व्हीलर , 01 फोर व्हीलर ) की चल- अचल संपत्ति की गई कुर्क ।
👉 अभियुक्त शकील मास्टर पुत्र अब्दुल खालिद पर दर्ज हैं 01 दर्जन अभियोग ।
जिलाधिकारी फिरोजाबाद के आदेशानुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना शिकोहाबाद पर पंजीकृत मु0अ0सं0-456/22 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में गैंग लीडर शकील मास्टर पुत्र अब्दुल खालिद की चल – सम्पत्ति 90 लाख 65 हजार 46 रूपये 50 पैसे (मकान , प्लाट, 03 टू व्हीलर , 01 फोर व्हीलर ) की चल-अचल सम्पत्ति को आदेश वाद संख्या–2906/2022 कम्प्यूटीकृत वाद संख्या D202201260002906 दिनांक 20/10/2022 के क्रम में चल – अचल सम्पत्ति को नियमानुसार उपजिलाधिकारी महोदय शिकोहाबाद फिरोजाबाद, क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद फिरोजाबाद के नेतृत्व में थाना शिकोहाबाद पुलिस द्वारा चल-अचल सम्पत्ति को कुर्क किया गया तथा सम्पत्ति को कुर्क करने के पश्चात सर्व साधारण को लाउडस्पीकर के माध्यम से कुर्क की गयी सम्पत्ति के बारे में अवगत कराते हुये बताया गया कि निम्न सम्पत्ति की किसी भी व्यक्ति द्वारा खरीद – फरोख्त ना की जाये ।
👉 कुर्क की गयी अचल सम्पत्ति का विवरण –
• 90 लाख 65 हजार 46 रूपये 50 पैसे व 03
• यामाहा फेजर मोटर साईकिल न0 यू0पी0 83एस 8546
• रॉयल इन्फिल्ड मोटर साईकिल UP 83 AJ 6275
• TVS MOTOR CYCLE UP83 AK6322
• 01 फोर व्हीलर (MAHINDRA BULARO UP 83 AH 9481)
• मकान एंव प्लाट
👉 आपराधिक इतिहास अभियुक्त शकील मास्टर –
1. मु0अ0सं0 155/95 धारा 147/148/302/201 भादवि थाना शिकोहाबाद, फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0सं0 773/2000 धारा 323/504/506 भादवि थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
3. मु0अ0सं0 427/2004 धारा 18/20 एनडीपीएस एक्ट थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
4. मु0अ0सं0 126/2006 धारा 18/20 एनडीपीएस एक्ट थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
5. मु0अ0सं0 414/2008 धारा 13 जी एक्ट थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
6. मु0अ0सं0 533/2010 धारा 13 जी एक्ट थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
7. मु0अ0सं0 125/2014 धारा 110 जी गुण्डा एक्ट थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
8. मु0अ0सं0 253/2016 धारा 147/307 भादवि थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
9. मु0अ0सं0 713/2018 धारा 13 जी एक्ट थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
10. मु0अ0सं0 823/2018 धारा ¾ जुआ एक्ट व 332/353 थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
11. मु0अ0सं0 848//2018 धारा 18/20 एनडीपीएस एक्ट थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
12. मु0अ0सं0 456/22 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
👉 कुर्की करवाने वाले अधिकारी/कर्म0गणो के नामः-
1. श्रीमान उपजिलाधिकारी महोदय शिकोहाबाद ।
2. श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय शिकोहाबाद ।
3. प्रभारी निरीक्षक श्री प्रदीप कुमार थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
4. उ0नि0 अशेष कुमार चोकी प्रभारी सब्जी मण्डी थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
5. म0उ0नि0 पारूल मिश्रा चोकी प्रभारी सन्तजनु थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
6. म0उ0न0 रजनी वर्मा थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
7. उ0नि0 अमर सिंह थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।