फिरोजाबाद। थाना रसूलपुर पुलिस ने तीन शातिर लुटेरों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने पकड़े गये लुटेरों के पास से लूट का सामान तथा हथियार बरामद किए हैं। पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया है।
थाना रसूलपुर प्रभारी निरीक्षक कमलेश सिंह ने टीम के साथ दबिश देकर तीन शातिर लुटेरों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए लुटेरों के नाम शेखर पुत्र दत्त सिंह निवासी हाथी वाली गली रसूलपुर, नोमान पुत्र मोहम्मद अकरम निवासी मदीना कॉलोनी थाना रामगढ़ तथा बारिश पुत्र सज्जन निवासी 12 बीघा थाना रामगढ़ बताए हैं। पुलिस ने पकड़े गए अरोपियों के पास से कपड़ों से भरा एक बैग, एक पर्स, पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी, 810 रुपये नगद, मोबाइल, ऑटो मोटर साइकिल के अलावा दो तमंचा 315 बोर तथा कारतूस बरामद किये है। सीओ सिटी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि पकड़े गए तीनों अभियुक्त शातिर अपराधी हैं। इन्होंने 16 अक्टूबर को ऑटो सवार एक युवक से हथियारों के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया था। उनके पास से मिली मोटरसाइकिल को बनवाने ओखला दिल्ली से चोरी की थी। वह नंबर प्लेट बदलकर चला रहे थे। उनके बारे में अन्य जानकारियां भी जुटाई जा रही है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh