फिरोजाबाद। शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर यूटा का एक प्रतिनिधि मंडल जिला बेसिक शिक्षाधिकारी से मिला और उनको छह सूत्रीय मांग पत्र सौंपा है। प्रतिनिधि मंडल ने दीपावली से पूर्व शिक्षको का वेतन भुगतान कराने की मांग की।
बुधवार को यूटा जिलाध्यक्ष जय शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल बीएसए कार्यालय पहुंचा। जहाॅ प्रतिनिधि मंडल ने शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन बीएसए अंजली अग्रवाल को सौंपा है। जिसमें प्रतिनिधि मंडल ने कहा है कि दीपावली पर्व माह के अंतिम सप्ताह में होने के कारण शिक्षकों का वेतन दीपावली से पूर्व भुगतान किया जाये। जिससे दीपावली जैसे महत्वपूर्ण त्यौहार को हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जा सके। विद्यालय में कार्यरत शिक्षामित्र, अनुदेशक व रसोइयों का मानदेय भी दीपावली से पूर्व भुगतान कराया जायें। ं68500-69000 शिक्षक भर्ती वाले शिक्षकों का टीईटी/बीटीसी वेरीफिकेशन सूची जारी कर यथाशीघ्र लम्बित देयकों का भुगतान किया जाये, सत्र 2022-23 में सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों की पेंशन, जी.पी.एफ एवं सामूहिक बीमा पत्रावलियों का समय से निस्तारण किया जायें, साथ ही कंवजर्न कास्ट की धनराशि भी दीपावली पूर्व भुगतान कराई जाये। प्रतिनिधि मंडल में पंकज कुमारी ब्लॉक अध्यक्ष जसराना, संदीप आमोरिया, उमाशंकर व्यास, भुवनेश चंद्रा, सत्यवीर शर्मा, प्रशांत कुमार आदि मौजूद रहे।