छारबाग मौहल्ले में डायरिया का प्रकोप, 10-12 नागरिकों की तबियत बिगडी
मौके पर नगर विधायक मनीष असीजा स्वास्थ्य विभाग टीम संग पहुँचे
तत्काल राहत हेतु डाक्टरों की टीम ने क्षेत्र में कैम्प आरंभ किया, कुछ सरकारी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती
फ़िरोज़ाबाद-आज सुबह लगभग 9 बजे नगर विधायक मनीष असीजा को सूचना मिली कि लाइनपार क्षेत्र में सीवीएम स्कूल के सामने वाली गलियों, छारबाग मौहल्ले में डायरिया के प्रकोप के चलते 10-12 नागरिकों की तबियत बिगड़ गयी है।
मौक़े नगर विधायक रवाना होने के साथ साथ ज़िलाधिकारी,ननगरायुक्त एवं सीएमओ को फ़ोन द्वारा वस्तुस्थिति से अवगत करा दिया।
क्षेत्र में घर-घर चारपाई बिछ गयीं थीं और उल्टी-दस्त से निढाल एक-एक पीड़ित को 8-10 सलाइन वाटर(ग्लूकोज़ की बोतलें)चढ़ चुकी थीं ! मौक़े पर बुलाई जलकल की टीम ने पानी के कनेक्शन की लीकेज के कारण गंदे पानी की सप्लाई,भीषण गंदगी और बड़े पैमाने पर डायरिया फैलने के बावजूद स्वास्थ्य विभाग तक सूचना नहीं पहुँच पाने के चलते डायरिया को पाँव पसारने का मौक़ा मिल गया। डायरिया प्रभावितों को तत्काल राहत हेतु डाक्टरों की टीम ने क्षेत्र में कैम्प आरंभ कर दिया है !
जलकल की टीम गंदे पानी के संयोजनों को दुरुस्त करने में लग गयी है। सफ़ाई एवं दवा छिड़काव का कार्य आरंभ करा गया है। नगर विधायक मनीष असीजा ने बताया भविष्य में पुनरावृत्ति से बचने के लिये उनके द्वारा ज़िलाधिकारी,नगरायुक्त एवं सीएमओ की संयुक्त कमेटी का गठन कराने की अपेक्षा कीं गयी है। उक्त संयुक्त टीम परस्पर समन्वय करते हुये नगरीय क्षेत्रों में सतत निगरानी अभियान चलाये !
जिसमें नगरनिगम के सेनेटरी इंस्पेक्टर,सुपरवाइज़र,जलकल विभाग, शहरी प्राथमिक चिकित्सा केंद्र के डाक्टर एवं पैरामेडीकल स्टाफ़ आदि गंदगी, गंदे पानी की सप्लाई, बीमारी फैलने आदि समस्याओं की सघन निगरानी एवं त्वरित बचाव की कार्रवाई करे।