जिलाधिकारी रवि रंजन व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी की अध्यक्षता में आज मंगलवार को पुलिस लाइन सभागार में आगामी 23 से 30 अक्टूबर तक दीपावली के त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों, सर्राफा व्यापारियों, आतिशबाजी विक्रेताओं के साथ बैठक कर उन्हे आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए व उनके सुझावों व उनकी समस्याओं को सुना गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों व सर्राफा कारोबारियों सहित सभी दुकानदारों को उनकी सुरक्षा व्यवस्था का पूरा भरोसा दिलाते हुए, उन्होने कहा कि आप लोग अपनी सुरक्षा के लिए स्वंय भी सजग रहें। उन्होने कहा कि सब लोग भी व्यवस्थाओं में सहयोग प्रदान करेंगंे, इसके लिए कोई भी दुकानदार अपनी दुकान को सीमा से बाहर तक नही फैलाऐं, इससे यातायात व्यवस्था बाधित होता है। उन्होने कहा कि खाद्य सुरक्षा के अधिकारी निरंतर खाद्य सामग्री की गुणवत्ता जांच का अपना कार्य करते रहेंगे, इसमें व्यापारी व दुकानदार अपना सहयोग करें। यह जनता के स्वास्थ्य से जुड़ा विषय है, इसलिए इसमें कोई कोताही नही बरती जाएगी। उन्होने कहा कि पटाखा का कारोबार बहुत ही संवेदनशील होकर करें इसके लिए सभी आवश्यक मानकों का पालन किया जाए। उन्होने सभी एसडीएम व पुलिस क्षेत्राधिकारियों को भी निर्देशित किया कि वह इन त्यौहारों के दौरान संयुक्त रूप से निरीक्षण करते रहेंगे।
बैठक के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सभी व्यापारी व दुकानदारों को उनकी सुरक्षा को लेकर स्पेशल पांच टिप्स देते हुए कहा कि वह अपनी दुकानांें पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की डायरेक्शन व क्रियाशीलता एवं उनकी डीबीआर की सुरक्षा को सुनिश्चित कर लें। पुलिस हेल्पलाइन न0 अपनी दुकान के सामने प्र्रदर्शित करें। अपने प्रतिष्ठानों पर एक आगन्तुक रजिस्टर अवश्य रखें जिसमें आने जाने वालों का लेखा-जोखा रहना चाहिए। दुकान के सामने आवारा लड़के व संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखें, इसके लिए सक्षम व्यापारी संयुक्त रूप से सुरक्षा गार्ड भी रख सकते है। सर्राफा व्यापारी अपना कीमती सामान मोटर साइकिल पर लेकर नही चलें और यदि आवश्यक हो तो अपने सामान की सुरक्षा के लिए स्थानीय पुलिस को साथ लेकर भी जा सकते है। इसके लिए उन्होने मौके पर ही सभी पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्र्देश भी दिए कि यदि कोई व्यापारी कुछ समय के लिए पुलिस कांस्टेबल का सहयोग मांगता है तो उसे दिया जाए।
बैठक के दौरान एस पी सिटी ग्रामीण ने पटाखों की संवेदनशीलता पर जोर देते हुए उन्होने निर्देश दिए कि पटाखों की बिक्री के समय बरती जाने वाली सावधानियाँ में पटाखों की बिक्री के लिए दुकानें शहर व कस्बों में निर्धारित किए गए स्थलों पर ही लगायीं जाऐं। उन्होने कहा कि पटाखों की अस्थाई दुकान बनाते समय ज्वलनशील पदार्थों जैसे कपड़े, पॉलीथीन इत्यादि का प्रयोग न करें। पटाखों की दुकान में हैलोजन लाइट का प्रयोग न करें। पटाखों की दुकान के समीप किसी प्रकार के आग, दीया, मोमबत्ती एवं माचिस का प्रयोग न होने दें, पटाखों का प्रयोग, भण्डारण व बिक्री ज्वलनशील पदार्थों के भण्डारण जैसे-पेट्रोल, डीजल तथा बहुमंजिली भवनों के पास न करें। पटाखों की दुकान के पास समुचित मात्रा में पानी, बालू सदैव रखें जिससे आवश्यकता पड़ने पर अग्नि से सुरक्षा की जा सके। बैठक में उन्होने बताया कि अग्निशमन सेवा हेतु टेलीफोन नम्बर-101 एवं पुलिस सहायता हेतु टेलीफोन नम्बर-112 डायल करें। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट मनोज सागर, समस्त एसडीएम व पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारी व अलग-अलग व्यापार मण्डल के पदाधिकारी मौजूद रहें।