मातृशक्ति सम्मेलन में वक्ताओं ने समाज का एकजुट करने का दिया संदेश
फिरोजाबाद। सामाजिक समरसता चंद्रनगर विभाग के तत्वाधान में मातृशक्ति सम्मेलन डिवाइन पब्लिक स्कूल सुहाग नगर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लक्ष्मी प्रसाद जयसवाल पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयोजक सामाजिक समरसता, राम प्रसाद अग्रवाल सह संयोजक ब्रज प्रांत व विशिष्ट अतिथि डा. रेनू सिरोही गुप्ता रही।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्र संयोजक लक्ष्मी प्रसाद जयसवाल ने मातृ शक्ति को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में सामाजिक समरसता का बहुत ही महत्व सामाजिक कार्य जातिवाद, भेदभाव, ऊंच-नीच को मिटाकर सभी को एक मंच पर एकजुट करने का है। मातृशक्ति संपूर्ण समाज की जन्म दात्री है। उनके द्वारा समाज में ममता का एक स्थान बना सकते हैं। बच्चों को संस्कार दे सकती है, मातृशक्ति कोमल भी है अनमोल भी है किंतु कमजोर नहीं है। क्रांति सह संयोजक राम प्रसाद अग्रवाल ने कहा दुनिया में अगर छुआछूत कोई पाप नहीं है तो दुनिया में कोई भी पाप नहीं है। विशिष्ट अतिथि डा. रेनू सिरोही गुप्ता ने कहा कि मातृशक्ति को जागृत होने की जरूरत है। मातृशक्ति को अपने अधिकारों के प्रति लड़ना पड़ेगा। मातृशक्ति ही एक ऐसी शक्ति है जो समाज के साथ-साथ देश को नई दिशा दे सकती है। विभाग संयोजक अंबेश शर्मा ने कहा सदियों से नारी शक्ति की पूजा हुई है। जब से इस दुनिया का निर्माण युगो युगो से हुआ है। उसी समय से जैसे सीताराम, राधेश्याम, गौरी शंकर, लक्ष्मी नारायण, नारी शक्ति को ही अपनी भूमिका निभाई गई है। कार्यक्रम सहसंयोजक शालिनी गुप्ता ने कहां आज के समाज में महिलाओं का सशक्त होना बहुत जरूरी है। कार्यक्रम संयोजक डा. निधि शर्मा ने कहा कि महिलाओं की रेसिपी प्राचीन काल से ही बहुत अच्छी चले आ रहे हैं। गार्गी मैत्री, अपाला घोषाल, सारी विदेशी महिलाएं रही है। क्योंकि सारे समिति समाज में भागीदारी के सशक्तिकरण सूरतगढ़ के दौर में महिलाएं कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रही है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य यही है कि पारस्परिक मतभेद मिटाकर दो सामाजिक अस्पृश्यता को दूर कर एकजुटता का परिचय देना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिव मणि मान सिंह शर्मा ने की। कार्यक्रम की संयोजक डा.निधि शर्मा व शहर संयोजक शालिनी गुप्ता ने की। कार्यक्रम में धर्मेंद्र जी, विभूति वर्मा, सोनाली यादव, महक कुलश्रेष्ठ, विजय अग्रवाल, ऊषा रानी, अंजू लता शर्मा, संगीता, सिमरन, हीरा देवी, प्रेमलता, रिंकी कुमारी, वंशिका, तनु, पुष्पा, निकिता कुशवाह, खुशी वर्मा, सुषमा सिंह, मुस्कान, शिवानी, अंजू लता आदि मौजूद रही।