थाना लाइनपार पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर PET की परीक्षा में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने जा रहे एक सॉल्वर अभियुक्त मनोज को नकली एड़मिट कार्ड़ व अन्य फर्जी दस्तावेजों सहित किया गया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल नेतृत्व में PET की परीक्षा मे सतर्क निगरानी के दौरान थाना लाइनपार पुलिस टीम द्वारा गांधी स्मारक इण्टर काँलेज जी0टी0 रोड जनपद एटा में सम्पादित हो रही PET की परीक्षा में रूपेन्द्र पुत्र बलवीर सिंह निवासी विधुना रोड, सौरिक जनपद कन्नौज की बजाय आरोपी मनोज पुत्र कमल किशोर हाल निवासी शम्भूनगर थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद को आज दिनांक 16.10.2022 को परीक्षा देने के लिये जाते हुये चन्द्रवार गेट के पुल के पास से किया गया गिरफ्तार । जिसके कब्जे से रुपेन्द्र उपरोक्त के नाम का एडमिड़ कार्ड व रुपेन्द्र उपरोक्त का आधार कार्ड जिस पर आरोपी द्वारा अपनी फोटो चस्पा की हुई है बरामद हुये हैं पूछताछ पर बताया कि मेरी और रुपेन्द्र की शक्ल मिलती जुलती है इसलिये मैने रुपेन्द्र से परीक्षा पास कराने के लिये 1 लाख रुपये मे बात की थी जिसमे 25000 रुपये एडवांस मे लिये थे, बाकि 75000 रुपये परीक्षा पास होने के बाद देना तय हुआ था । अभियुक्त मनोज उपरोक्त के विरुद्ध थाना लाइनपार पर मु0अ0सं0 316/2022 धारा 419/420 भादवि पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-पताः –
1. मनोज पुत्र कमल किशोर हाल निवासी शम्भूनगर थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद मूल निवासी एकता नगर थाना रसूलपुर, जनपद फिरोजाबाद ।
अभि0 मनोज का आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 316/2022 धारा 419/420 भादवि थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद ।
माल बरामदगीः-
1. एक अदद आधार कार्ड रुपेन्द्र जिस पर फोटो मनोज का लगा है ।
2. एक अदद एडमिट कार्ड 30230829099 नाम रुपेन्द्र परीक्षा केन्द्र श्री गाँधी स्मारक इण्टर काँलेज जी0टी0 रोड एटा जनपद एटा ।
3. एक अदद कार्ड रुपेन्द्र ।
4. एक अदद मोबाइल रेड़ मी 11टी 5जी ।
5. एक अदद मोटर साईकिल पल्सर बरामद ।
6. अभियुक्त से कुल 2320 रुपये बरामद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. थानाध्यक्ष श्री महेश सिंह थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 श्री योगेश गौतम थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद ।
3. का0 1219 इन्द्रजीत थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद ।