बिजली विभाग के जेई के खिलाफ धरने पर बैठे श्रीराम काॅलौनी के वांशिदे
फिरोजाबाद। श्रीराम कॉलोनी के वाशिंदे चाणक्य फाउण्डेशन के बैनर तले शनिवार को बिजली विभाग के जेई के खिलाफ धरने पर बैठ गए। प्रदशर्न कर रहे लोगों को आरोप है कि जेई ने एक महिला का फर्जी वीडियो बनाने के बाद में उससे रुपये लेने का प्रयास किया। धरना स्थल पर पहुंचे यूपीएसआईडीसी के उपखंड अधिकारी ने मौके पर अवर अभियंता के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया।
रविवार को चाणक्य फाउंडेशन के अखिलेश शर्मा के साथ श्रीराम काॅलौनी के वांशिदों ने कॉलोनी में धरना दिया। धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि यूपीएसआईडीसी के अवर अभियंता ने श्रीराम कॉलोनी निवासी महिला का फर्जी वीडियो बनाया। इस वीडियो के आधार पर इस महिला से अवैध वसूली का प्रयास किया जा रहा था। आरोप लगाया कि इसकी जानकारी विभाग के उच्चाधिकारियों को भी दी गई, लेकिन इसके बाद भी जेई के खिलाफ अभी तक कार्रवाई नहीं हुई। क्षेत्रिय लोगों ने कहा कि जब तक जेई के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी धरना खत्म नहीं किया जायेगा। इधर जेई के खिलाफ धरना प्रदर्शन की जानकारी मिलने पर विद्युत अधिकारियों में भी अफरा-तफरी मच गई। उप खंड अधिकारी यूपीएसआईडीसी दुष्यंत कुमार धरना स्थल पर पहुंचे तथा क्षेत्रीयजनों की बात को सुना। उन्होंने आश्वासन दिया कि आरोपित जेई की जांच कराने के बाद में कार्रवाई की जाएगी। आश्वासन मिलने के बाद धरना प्रदर्शन खत्म हो गया। धरना देने वालो में वेदप्रकाश मिश्रा, अनूप उपाध्याय, डीके छोटेलाल राजपूत, शिवकुमार राठौर, विमल, कैलाश शर्मा, मनमोहन पराशर, ध्रव शर्मा, रामकिशन द्विवेदी, दिनेश पचैरी, सोमेश तिवारी, आकाश पंडित, शिव कुमार भारद्वाज, विवेक जोशी, जयवीर सिंह ठाकुर, विजय कुमार आदि मौजूद रहे।