जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत 3247.33 करोड़ की लागत से तैयार की जा रही है फिरोजाबाद सतही श्रोत पेयजल योजना
जिलाधिकारी ने बैठक कर योजना की डीपीआर व प्रजेंटेशन का किया अवलोकन, जल निगम के अधिकारियों को दिए निर्देश जल्द योजना को उतारें धरातल पर।

जिलाधिकारी रवि रंजन की अध्यक्षता में शुक्रवार को जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत 3247.33 करोड़ की लागत से तैयार की जा रही है फिरोजाबाद सतही श्रोत पेयजल योजना की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के भू-गर्भ जल में टी0डी0एस0, फ्लोराइड एवं नाइट्रेड इत्यादि अशुद्धियॉ मानक से अधिक होने के कारण भू-गर्भ जल गुणवत्ता प्रभावित है, जो कि पीने योग्य नही है, इसी परिप्रेक्ष मे जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद के समस्त विकास खण्डों नारखी, टूण्डला, जसराना, हाथवन्त, एका, मदनपुर, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद एवं अरांव को सतही श्रोत आधारित पेयजल योजना से अच्छादित किए जाएगें, जिसमें 681 ग्राम लाभांवित होंगे।
इस दौरान अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण ने योजना के बारें में बताया कि जनपद के समस्त विकास खण्डों हेतु सतही श्रोत आधारित पेयजल योजना के अन्तर्गत 02 पैकेज में प्राक्कलन तैयार किया गया है, जिसमें पैकेज 01 की अनुमानित लागत रू0 1399.74 करोड में जावड़ा पुल के पास ग्राम शिखा लोअर गंगा नहर जनपद- एटा पर इन्टेक बेल स्थापित कर जिसकी क्षमता 598 एम0एल0डी0 है, जिसमें से फिरोजाबाद के लिए 245 एम0एल0डी0 तथा जनपद आगरा के लिए 353 एम0एल0डी0 रहेगी। जिसमें 01 नग रॉय वाटर रिजर्वायर क्षमता 12500के0एल0 तथा इससे 02 कि0मी0 की दूरी पर डब्ल्यू0टी0पी0 क्षमता 450 एम0एल0डी0 एवं सी0डब्ल्यू0आर0 क्षमता 46000 के0एल0 स्थापित कर संशोधित जल को लगभग 29 कि0मी0 पाइप लाइन बिछाकर विकास खण्ड टूण्डला के रामगढ़ उमढगढ तक लाया जाएगा। उन्होने बताया कि डब्ल्यू0टी0पी0 राइजिंग मेन से लगभग 20 कि0मी0 1100एम0एम0 पाइप लाइन बिछाकर द्वितीय एम0आई0बी0पी0एस0 क्षमता 3500के0एल0 जसराना मेें बनाया जाना सम्मिलित किया गया है।
उन्होने बताया कि पैकेज 02 की अनुमानित लागत रू0 1847.76 करोड में अवर जलाशय निर्माण 263 तथा वर्तमान मंे अवर जलाशय 151 एवं वितरण प्रणाली एच0डी0पी0ई0 4830 कि0मी0, राइजिंग मेन डी0आई0 1010 कि0मी0 एवं डिस्ट्रीव्यूशन डी0आई0 50 कि0मी0, 8 आई0बी0पी0एस0 एवं गृह संयोजन हाउस होल्ड कनेक्शन- 246404, वर्तमान में आई0जी0आर0एस0 पर कुल ग्रामीण एफ0एच0टी0सी0 288354 कनेक्शन तथा कुल हो चुके एफ0एच0टी0सी0 64457 कनेक्शन के कार्य सम्मिलित किये गये है।

About Author

Join us Our Social Media