थाना मक्खनपुर पुलिस टीम द्वारा टप्पेबाजी कर लोगों से ठगी करने वाले 05 शातिर चोर / टप्पेबाजों को किया गिरफ्तार ।
👉 अभियुक्तों के कब्जे से 09 मोबाइल फोन व 01 तमंचा नाजायज 315 बोर मय 01 कारतूस 315 बोर किया बरामद ।
👉 10 जोडी कुण्डल पीली धातु व 01 अदद चोरी के गैस सिलेण्डर भी किया गया बरामद ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा टप्पेबाजी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं टप्पेबाजों / ठगों की गिरफ्तारी हेतु जनपद में चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के पर्यवेक्षण में थाना मक्खनपुर पुलिस टीम द्वारा जेबड़ा तिराहे के पास चैकिंग सदिग्ध व्यक्ति / वाहन के दौरान मुखविर की सूचना पर ठेका देशी शराब के पास से शातिर चोर / अभियुक्तगण 1. दिलशाद 2.रसीद 3.फैजल 4.सहनबाज उर्फ लल्ला चारे वाला 5. उस्मान उर्फ सीटू को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 09 मोबाइल फोन व 01 तमंचा देशी 315 बोर मय 01 कारतूस 315 बोर व 10 जोडी कुण्डल पीली धातु व 01 अदद गैस सिलेण्डर बरामद हुआ ।
पूछताछ का विवरणः-
अभियुक्तों से कड़ाई से पूछताछ की गयी तो बताया कि साहब हम लोग टप्पेबाजी करते है व भीडभाड बाले स्थानो पर चोरी करते है तथा यदि कोई विरोध करता है तो डराने धमकाने के लिये तमंचा साथ में रखते हैं । अभियुक्त शहनवाज उर्फ लल्ला व रसीद उपरोक्त ने बताया कि करीव 03 माह पहले प्राथमिक कन्या विद्यालय मक्खनपुर से हम लोगों ने रात्रि मे ताला तोडकर गैस सिलेन्डर व कुछ अन्य सामान चोरी किये थे, सामान को हमने चलते फिरते कबाडियो को बेच दिया था तथा प्राप्त रुपयों को खर्च कर लिया था गैस सिलेन्डर को आज बेचने के लिये ही जा रहे है, कि आपने पकड लिया । गैस सिलेण्डर थाना मक्खनपुर के मु0अ0सं0 233/22 धारा 380/457 भादवि से सम्वन्धित है, जिसमें गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है । अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है जिनका अपराधिक इतिहास है । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना मक्खनपुर पर मु0अ0सं0 349/22 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414/420 भादवि व मु0अ0सं0 350/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्तगण को मा0 न्यायालय के समक्ष समय से पेश किया गया ।
अपराध करने का तरीका-
अभियुक्तगण भीड भाड बाले चौराहो , बाजारो मे जाकर योजना बद्द तरीके से आर्टिफियल कुण्डलो को एक व्यक्ति द्वारा गिरा दिया जाता है तथा दूसरा उसी को उठाकर ले जाता है गिराने वाला व्यक्ति भीड मे लोगो के सामने बोलता कि मेरे सोने के कुण्डल कही गिर गये हैं जिनको मे अभी खरीद कर लाया हूँ तथा गिरे हुये कुण्डलो को उठाने बाला व्यक्ति और एक साथी एक साथ बात करते हैं कि कुण्डल हमे मिल गये हैं तथा सही कीमत से कम मे बेचने की बात करते है तभी कोई ना कोई व्यक्ति को आपस मे बात करते हुये उन कुण्डलो को जनता के किसी भी व्यक्ति को सही सोने के जो कुण्डल गिरे थे बो मिले है” बताकर छल पूर्वक सोने के बताते हुये बहुत ही कम कीमत मे बेच देते हैं इनके द्वारा इसी प्रकार की घटनाए काफी समय से की जा रही है तथा भीड भाड बाले स्थानो पर जाकर आने जाने व्यक्तियो की जेब से मोवाइल फोन भीड भाड का फायदा उठाकर चोरी कर लेते हैं जनता द्वारा विरोध करने पर अवैध असलाह से डरा धमका कर भाग जाते हैं ।
नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण –
1. दिलशाद पुत्र जरीर अहमद निवासी ओसमा थाना घिरौर जिला मैनपुरी हाल निवासी मैडम वाली गली हवीव गंज थाना रामगढ जिला फिरोजावाद ।
2. रसीद पुत्र आमीन नि0 हसमतनगर अजीम के अस्पताल के बरावर थाना रामगढ जिला फिरोजावाद मूल निवासी मौ0 हवीव गंज थाना रामगढ जिला फिरोजावाद ।
3. फैजल पुत्र अख्तर निवासी कोहिनूर रोड मौ0दीननगर थाना रामगढ जिला फिरोजावाद मूल निवासी गालिवनगर गली 41 थाना रामगढ जिला फिरोजावाद ।
4. सहनबाज उर्फ लल्ला चारे वाला पुत्र सब्दर अली निवासी लालपुर शराव ठेका के सामने मौ0 हवीवीगंज थाना रामगढ जिला फिरोजावाद ।
5. उस्मान उर्फ सीटू पुत्र रियाजुद्दीन निवासी मौ0 हवीवगंज तलैया के पास थाना रामगढ जिला फिरोजावाद ।
बरामदगीः-
1. 10-जोडी कुण्डल पीली धातु बरामद होना ।
2. 09 अदद मोवाइल फोन- ( 1. रेडमी 5 जी रंग हरा मोडल M2103K191 जिसका IMEI N0. 863190058322699, 863190058322707 2.VIVO रंग नीला जिसका IMEI NO. 866247042677898 , 866247042677880, 3.VIVO MULTI CAMERA रगं सफेद आसमानी, 4.VIVO रंग नीला , 5.कीपैड मोवाइल लाबा A1 JOSH, 6. REALME MODEL RMX3231 रंग ग्रे IMEI NO. 464211051367033, 464211051367025, 7. VIVO मोवाइल रंग काला नीला जिसका IMEI चैक किया गया तो IMEI NO. NO.868431049573395, 868431049573387, 8. TECHNO SPARK रंग सफेद, 9. VIVO रंग काला नीला ) बरामद होना ।
3. 01 अदद तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिंदा कारतूस नाजायज बरामद होना ।
4. 01 अदद गैस सिलेण्डर सम्बंधित मु0अ0सं0 233/2022 धारा 380/457 भादवि थाना मक्खनपुर ।
अभियुक्त दिलशाद उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 350/22 धारा 41/102 सीआरपीसी व धारा 411/414/420 भादवि थाना मक्खनपुर फिरोजाबाद ।
अभियुक्त रसीद उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 350/22 धारा 41/102 सीआरपीसी व धारा 411/414/420 भादवि थाना मक्खनपुर फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0सं0 233/2022 धारा 380/457 भादवि थाना मक्खनपुर फिरोजाबाद ।
3. मु0अ0सं0 745/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
अभियुक्त फैजल उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 349/धारा 41/102 सीआरपीसी व धारा 411/414/420 भादवि थाना मक्खनपुर फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0सं0 350/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मक्खनपुर फिरोजाबाद ।
3. मु0अ0सं0 049/17 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना जीआरपी फिरोजाबाद ।
4. मु0अ0सं0 711/19 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
अभियुक्त शहनबाज उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 350/22 धारा 41/102 सीआरपीसी व धारा 411/414/420 भादवि थाना मक्खनपुर फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0सं0 233/2022 धारा 380/457 भादवि थाना मक्खनपुर फिरोजाबाद ।
3. मु0अ0सं0 746/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
अभियुक्त उस्मान उर्फ सीटू उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 350/22 धारा 41/102 सीआरपीसी व धारा 411/414/420 भादवि थाना मक्खनपुर फिरोजाबाद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. श्री प्रदीप कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना मक्खनपुर फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 रविशंकर निषाद थाना मक्खनपुर फिरोजाबाद ।
3. है0का0 133 मानपाल सिहं थाना मक्खनपुर फिरोजाबाद ।
4. का0 425 कुमार मनवीर सिहं तोमर थाना मक्खनपुर फिरोजाबाद ।
5. का0 1362 भूपेन्द्र चौधरी थाना मक्खनपुर फिरोजाबाद ।
6. का0 1482 सूरजवीर थाना मक्खनपुर फिरोजाबाद ।
7. का0 1442 तरुण कुमार थाना मक्खनपुर फिरोजाबाद ।