तालाब को न खाली कराने को लेकर क्षेत्रीय दुकानदारों ने उठाई आवाज

फ़िरोज़ाबाद के कैला देवी मंदिर के पास हुए मसले को लेकर एकजुट

बोले नगर निगम महापौर ने उठाया यहां बीस लाख का टेंडर, सौन्द्रीकर्ण कार्य भी जल्द कराया जाए शुरू

फ़िरोज़ाबाद-फ़िरोज़ाबाद के कैला देवी मंदिर के पास बने तालाब पर अवैध तरीके से कब्जे की बात कहते हुए कुछ दुकानदारों ने इसका विरोध जताते हुए मीडिया से दर्द बयां किया।
क्षेत्रीय प्रसाद विक्रेताओं का कहना था कि कुछ लोग कब्जा करने के प्रयास से तालाब खाली कराने का प्रयास कर रहे है ऐसा उन्होंने सुना है कहा कि वर्षों पुराना तालाब है इससे सबकी आस्था जुड़ी है आज तक इस तालाब में किसी की मौत नहीं हुई, दूसरा बताया महापौर नूतन राठौर ने कुछ माह पूर्व सौन्द्रीयिकर्ण को टेंडर भी दे रखा है कुछ माह पूर्व ठेकेदार की शिकायत पर काम रुका हुआ है, बाक़ी उन सबका यही कहना है इस तालाब को खाली नहीं कराया जाए। बस यही हमारी मंशा है । बाक़ी जो सौन्द्रीयकर्ण का काम को लेकर टेंडर उठा है उस पर जल्द काम शुरू हो जाये।

About Author

Join us Our Social Media