फिरोजाबाद।ं गुरुवार को रामगढ़ थाना क्षेत्र में हाईटेंशन लाइन से खाली कंटेनर में आग लग गई। यह देखकर चालक ने कंटेनर से कूदकर जान बचाई। मौके पर तीन दमकल लेकर पहुंचे फायर सर्विस के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई। इस दौरान लोगों में हड़कंप मचा रहा। आग की घटना से फैली दहशत के बीच गुजर रहे राहगीर मौके पर ही जमा हो गए।
हादसा गुरुवार दोपहर का है। चालक बच्चू सिंह लखनऊ से कंटेनर लेकर फिरोजाबाद आ रहा था। गुरुवार को वह सिक्सलेन होते हुए सांती रोड पर पहुंचा। डीजल खत्म होने पर वह कंटेनर को सड़क किनारे खड़ा करने लगा। इसी दौरान ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से कंटेनर के पिछले हिस्से में आग लग गई। कंटेनर से धुंआ उठता देख चालक के होश उड़ गए। जब उसने पीछे छांककर देखा तो कंटेनर से कूदकर अपनी जान बचाई। कंटेनर में आग लगी देखकर दोनों ओर गुजर रहे राहगीर रुक गए। कंटेनर चालक ने फायर ब्रिगेड को आग लगने की जानकारी दी। इसके साथ ही विद्युत अधिकारियों को भी तार में करंट होने की जानकारी देते हुए विद्युत आपूर्ति बंद कराई। मौके पर पहुंचे फायर सर्विस के जवानों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। तीन दमकल मौके पर पहुंची और तब जाकर करीब एक घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान आवागमन पूरी तरह बंद हो गया था। राहगीर भयभीत हो गए थे। फायर सर्विस अधिकारी दुर्गेश कुमार ने बताया कि क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बंद कराने के बाद आग बुझाई गई। कंटेनर का पिछला हिस्सा जल गया है। कोई जनहानि नहीं हुई है। आग हाईटेंशन लाइन से कंटेनर छुल जाने की वजह से हुआ है।