स्कूल / कॉलेजों के छात्रों के साथ – साथ आमजन को भी साइबर अपराध के बारे में किया गया जागरुक ।
जनपद के समस्त अधिकारियों, साइबर सेल टीम व समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अभियान चलाकर जनपदवासियों को बताये साइबर अपराध से बचने के तरीके ।
जनपदवासियों को दी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सम्भलकर प्रयोग करने की नसीहत ।
गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे साइबर जागरूकता अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 06-10-2022 को पूरे देश में व्यापक रूप से वार्षिक साइबर जागरूकता दिवस का आयोजन किया गया, जिसके क्रम में जनपद फिरोजाबाद के साइबर क्राइम नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा जनपदीय साइबर सेल टीम के साथ स्वयं जाकर स्कूलों / कॉलेजों में छात्र / छात्राओं को साइबर अपराध से बचाव की जानकारी देकर जागरूक किया । साथ ही जनपद के सभी क्षेत्राधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत स्कूलों / कॉलेजों / कोचिंग सेन्टरों, चौराहों, रेलवे स्टेशन तथा ग्राम पंचायतों में जाकर लोगों को साइबर अपराध के संबंध में जानकारी दी गई एवं साइबर अपराधों से बचने हेतु आवश्यक बातें बतायी गयी ।
साइबर अपराध के बारे में जागरुक करते हुये टीम द्वारा बताया गया कि आजकल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे- फेसबुक, इन्स्टाग्राम, व्हाट्सएप, टिन्डर आदि पर साइबर ठगों द्वारा काफी तरह के फ्रॉड किए जा रहे हैं । जिनमें से एक इन पर फर्जी आईडी बनाकर उसपर महिलाओं के फोटो लगाकर लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर उनसे दोस्ती की जाती है व उनको वीडियो कॉल करके आपत्तिजनक वीडियो बनाकर पैसों के लिए ब्लैकमेल किया जाता है । जिसकी वजह से लोगों को मानसिक व आर्थिक क्षति होती है ।
किसी भी फ्रेन्ड रिक्वेक्ट को स्वीकृत करने से पहले उसकी पुष्टि कर लें कि यह एकाउन्ट सही है या नहीं । एकाउन्ट कितना पुराना है, फ्रेन्ड लिस्ट में कितने लोग जुडे हुए हैं ।
किसी भी अनजान व्यक्ति की फ्रेंन्ड रिक्वेस्ट स्वीकृत न करें ।
समय-समय पर अपना पासवर्ड अपडेट करते रहें ।
एक स्टाँर्ग पासवर्ड बनायें जिसमें अल्फाबेट, न्युमेरीकल व स्पेशल करेक्टर हों ।
किसी भी एप द्वारा भेजे गये नोटिफिकेशन को अवश्य चैक करें ।
किसी भी प्रकार के अन्जान लिंक पर क्लिक ना करें ।
सावधानी ही बचाव है ।
किसी भी प्रकार की साइबर घटना होने पर तत्काल cybercrime.gov.in व साइबर हेल्पलाइन नं0- 1930 पर कॉल करें ।