वरिष्ठ मतदाताओं को एसडीएम सदर ने किया सम्मानित
फिरोजाबाद। अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर तहसील सदर में वरिष्ठ मतदाताओं को सम्मानित किया गया। साथ ही मतदान के दौरान वृद्वजनों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम का शुभारम्भ उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने किया। इस अवसर वरिष्ठ मतदाताओं का माला पहनाकर व प्रशस्त्री पत्र देकर सम्मानित किया गया। एसडीएम सदर ने कहा कि देश में प्रथम आम चुनाव से अब तक निरंतर मतदान कर लोकतंत्र को सजग कर रहे वयोवृद्ध मतदाताओं का भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सम्मान किया गया है। इस कार्यक्रम में 80 वर्ष से अधिक वृद्धजनों का सम्मान किया गया। ईएलसी के सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा ने बताया 80 वर्ष या इससे अधिक आयु के मतदाताओं को मतदान केंद्र पर कतार में नहीं खड़ा होना पड़ता है। उनके लिए मतदान केंद्र में बैठने की व्यवस्था है। स्वीप की ब्रांड एम्बेसडर कल्पना राजौरिया ने उपस्थित सभी नागरिकों से अनुरोध किया कि वे अपने वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए अपने परिवार के पुत्र, पुत्रवधू व बेटी आदि सभी सदस्यों को प्रेरित करें। भारत निर्वाचन आयोग ने युवा मतदाताओं का मतदाता सूची में नाम बढ़ाने के लिए चार तिथियां निर्धारित की हैं। जो कि एक जनवरी, एक अप्रैल, एक जुलाई और एक अक्टूबर को 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे नागरिक अपने मत का प्रयोग कर सकते हैं। कार्यक्रम में अंजू, विजेंद्र यादव, संजय सिंह, रामब्रेश यादव आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media