सिरसागंज। इंजीनियर हरीश बंसल अधीक्षण अभियंता के निर्देशन में शंकरलाल अग्निहोत्री अधिशासी अभियंता, उपखंड अधिकारी धर्मेंद्र राजपूत, के द्वारा अपने अवर अभियंता दीपक सक्सेना, राहुल कुमार, महेंद्र प्रताप सिंह, स्वतंत्र यादव, देवेंद्र सिंह के साथ-साथ ग्राम शादीपुर, बेजुआ खास, किसराव, कबीरपुर, कठफोरी, कारी खेड़ा इत्यादि गांव में औचक निरीक्षण किया। इस दौरान 6 विद्युत उपभोक्ताओं ने अपने परिसर पर स्थापित मीटर को आने वाली केवल में कटकर,अनाधिकृत रूप से केवल डालकर मीटर को बाईपास करते हुए अपने परिसर में विद्युत का उपभोग करते हुए पाए गए,साथ ही 14 उपभोक्ताओं के कनेक्शन को पूर्व में विद्युत बिल बकाया होने पर अस्थाई रूप से विच्छेद किया गया था परंतु औचक निरीक्षण के समय उक्त उपभोक्ताओं ने बिना बिजली का बिल जमा किए हुए अपने पूर्व से कटे हुए कनेक्शन को अनाधिकृत रूप से जोड़कर विद्युत का उपयोग करते हुए पाए गए हैं। 20 लोगों के खिलाफ थाना आसफाबाद में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। साथ ही 98 घरेलू उपभोक्ताओं पर 11.96 लाख रुपए विद्युत बिल बकाया होने के कारण कनेक्शनों को अस्थाई रूप से विच्छेद किया गया है। यह जानकारी एसडीओ धर्मेंद्र राजपूत ने मीडिया को दी है।