सरकारी चावल की 2500 बोरी एसडीएम ने की ट्रक से बरामद चावलों को सुरक्षित गोदाम में रखवा कर किया सीज, ट्रक को थाने भेजा
फिरोजाबाद के थाना मटसेना में ट्रक में लोड कर ले जाए जा रहे चावल को एडीएम ने मौके पर पहुंच जप्त कर लिया। बताया जा रहा है ट्रक में लोड चावल सरकारी था जिसे बेचने के लिए ले जाया जा रहा था। सूचना मिलते ही एडीएम, एसडीएम, और जिला पूर्ति अधिकारी मौके पर पहुंच गई। वही पकड़े गए चावल की लगभग 2500 बोरी बताई जा रही हैं। फिलहाल सारा माल जब्त कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
बीओ – दरअसल पूरा मामला थाना मटसेना के गांव बालचंद्रपुर का है, जहां किसी ने एडीएम को सूचना दी की ट्रक में लोड करके सरकारी राशन का चावल ले जाया जा रहा है। तभी एडीएम अभिषेक सिंह ने टीम के साथ मौके पर पहुंच ट्रक को कब्जे में ले लिया। वही ट्रक में लोड सारा चावल उतरवाकर रखवा दिया और ट्रक को थाने भेज दिया। बताया जा है की सारा माल व्यपारी पंकज अग्रवाल का है जो पूरे प्रदेश में गेहूं, चावल आदि माल सप्लाई करता है। पकड़े गए चावल के लगभग 2500 पैकेट बताए जा रहे हैं। वहीं बालचंद्रपुर में बने व्यापारी के गोदाम में माल रखवाकर उसे सील के दिया गया है। अब आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है।