फिरोजाबाद। नियमित टीकाकरण कार्यक्रम को गति प्रदान करने के लिए जनपद में सात सितंबर से 15 अक्टूबर तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. डीके प्रेमी ने लोगों से अपील की है कि वह अपने बच्चों का टीकाकरण जरूर कराएं।
सीएमओ ने कहा कि विशेष अभियान का मुख्य उद्देश्य बच्चों में होने वाले संक्रमण एवं गंभीर जानलेवा बीमारियों से बचाव तथा बाल मृत्यु दर को नियंत्रित करने के लिये उन्हें प्रतिरक्षित करना है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी (डीआईओ) डा. वीडी अग्रवाल ने बताया कि विशेष अभियान के दौरान सात से 24 सितंबर तक बीसीजी के 2678, पेंटा के 3011, मीजल्स रूबेला एमआर प्रथम के 3155, एमआर द्वितीय के 2441, डीपीटी पांच साल तक के 8167, टीडी 10 वर्ष तक के बच्चों के 8082, टीडी 16 वर्ष तक के बच्चों के 6744, रोटा के 2543 टीके लगाए जा चुके हैं। इसी प्रकार अभियान के दौरान 3 या 4 माह में 2236 गर्भवती को टीडी 1 और 1786 महिलाओं को टीडी 2 का टीका लगाया गया। डीआईओ ने बताया कि अभियान में बुधवार और शनिवार को टीके लगाए जा रहे हैं। सभी अपने बच्चों का टीकाकरण अवश्य कराएं। इस पूरे अभियान की जनपद स्तर पर समीक्षा की जाएगी। डीआईओ का कहना है कि विभाग का प्रयास है कि इस अभियान के दौरान छूटे सभी बच्चों का टीकाकरण किया जाए।