फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान, प्रयागराज के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षा विभाग के तत्वाधान में आयोजित राज्य स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन एक अक्टूबर 2022 को राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान के सभागार में प्रातः 8ः30 बजे से किया जाएगा। जिसमें सम्पूर्ण प्रदेश के 18 मण्डलों से प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त विद्यार्थी प्रतिभाग करेंगे।
विज्ञान संगोष्ठी के नोडल अधिकारी अधिकारी अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ निशा अस्थाना के निर्देशन में जनपद स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में चयनित अर्चित जैन एवं अंशिका ने मण्डल स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में प्रतिभाग किया था। जिसमें मंडल स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में आगरा के समीर कुमार को प्रथम एवं फिरोजाबाद के अर्चित जैन को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ था। अर्चित जैन को द्वितीय स्थान प्राप्त होने के फलस्वरूप उन्हें राज्य स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त हुआ है। उनके चयन पर जिला विद्यालय निरीक्षक डा. निशा अस्थाना, नोडल अधिकारी अश्वनी कुमार जैन, डिवाइन इंटरनेशनल एकेडमी सिरसागंज के प्रबंधक देव शरण आर्य, निदेशक आलोक यादव, प्रधानाचार्या गरिमा आर्य, अनुराग दुबे, अनुज मिश्रा, राधा अग्रवाल, ममता सक्सेना, अनुजेश सिंह, पंकज सिंह आदि ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

About Author

Join us Our Social Media