ओडीओपी प्रदर्शनी का सांसद ने फीता काटकर किया शुभारम्भ
फिरोजाबाद। जनपद में ओडीओपी उत्पादों एंव हस्तशिल्पियों के द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी का आयोजन शुक्रवार को कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन एंव उद्यमिता विकास केद्र में किया गया। प्रदर्शनी में जनपद के हस्तशिल्पियों, निर्यातकों एंव उद्यमियों द्वारा ओडीओपी उत्पाद एंव हस्तकलां से सम्बन्धित प्रदर्शन हेतु 25 स्टॉल लगाये गये।
शुक्रवार को ओडीओपी प्रदर्शनी का उद्घाटन क्षेत्रीय संासद चन्द्रसेन जादौन एंव जिलाधिकारी रवि रंजन द्वारा फीता काटकर किया गया। अतिथियों द्वारा स्टॉलो का निरीक्षण कर उनके द्वारा तैयार किये गये उत्पादों व कलाकृतियों की सराहना की गयी तथा प्रदर्शनी में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को सांसद एंव जिलाधिकारी द्वारा उ.प्र. सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न रोजगारपरक योजनाओं से लााभान्वित होनेे हेतु प्रेरित किया गया। इसके उपरांत बैठक कक्ष में 17 सितम्बर को विश्वकर्मा दिवस पर मुख्यमंत्री द्वारा जनपद के निर्यातकों व उद्यमियों एंव हस्तशिल्पियों को पुरस्कार वितरण कार्यक्रम लखनऊ में सम्मानित जनपद के हस्तशिल्पियों व निर्यातकों को जिला स्तर भी सम्मानित करते हुये उनका उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम में सासंद चंद्रसेन जादौन ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने प्रदेश में एक जनपद एक उत्पाद में अभियान चलाया है और जहां का जो उद्योग है उसे बढ़ावा दिया है। उपायुक्त उद्योग पंकज निर्वाण ने बताया कि विभाग द्वारा उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। जो भी व्यक्ति उद्योग लगाने चाहता है या उद्योग चला रहा है इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसी भी कार्य दिवस में जिला उद्योग केंद्र में संपर्क कर सकते है। ओडीओपी प्रदर्शनी 25 सितम्बर तक यथावत लगी रहेगी। इस अवसर पर महापौर नगर निगम नूतन राठौर, महानगर अध्यक्ष भाजापा राकेश शंखवार, जिला संयोजक वृदांवन लाल गुप्ता, महामंत्री, आनंद अग्रवाल, उपायुक्त उद्योग पंकज निर्वाण, सहायक आयुक्त उद्योग रिद्धी बगरिया, सुनील कुमार, शत्रुघ्न दिवाकर, संदीप कुमार, पूजा सिंह सहायक प्रबंधक, अब्दुल मन्नान, तरूण शर्मा, उपेन्द्र सिंह चैहान आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सुनील ग्रुप ऑफ एजूकेशन सुनील जैन द्वारा किया गया।