-दुकानों व मकानों में घुसा बरसात का पानी, बाल्टी से बाहर निकालते दिखे लोग
-बारिस के चलते कई मकान गिरे, आई दरारें, आम जीवन अस्त-व्यस्त
फिरोजाबाद। जिले भर में लगातार हो रही बारिश ने पिछले कई वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जनपद में बुधवार शाम से ही बारिश लगातार हो रही है। जो कि गुरूवार शाम दो बजे तक जारी रहा। शहर की सड़कें टापू बन गई हैं और गली मुहल्ले पानी से भर गए हैं। खेतों में केवल पानी ही पानी नजर आ रहा है। नगर निगम क्षेत्र के अलावा नगर पालिका क्षेत्रों में भी जलभराव की समस्या खड़ी हो गई है। बारिश को देखते हुए बीएसए ने सभी परिषदीय विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया। कई मकान ध्वस्त हो गए तो कई मकानों में दरार आ गई। दुकानों और मकानों में बारिश का पानी घुस गया।
वैसे तो बारिश रविवार से ही हो रही है लेकिन लगातार बारिश नहीं हुई। कुछ देर थमने के बाद दोबारा शुरू हो जाती थी। लेकिन बुधवार शाम से बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। कभी तेज तो कभी धीमी गति से लगातार बारिश हो रही है। गांवों से लेकर शहर तक सब पानी-पानी हो गया है। खेत और सड़क सब पानी में डूब गए हैं। नगर निगम क्षेत्र में चारों तरफ सड़कें जलमग्न हो गई हैं। बारिश ने स्मार्ट सिटी की पोल खोलकर रख दी है। घरों और दुकानों में बारिश का पानी भर गया। कई मकान ध्वस्त हो गए तो कई मकानों में दरार आ गई। बारिश से जिला अस्पताल के सामने, जलेसर रोड, शिवाजी रोड, सरक्यूलर रोड, हनुमान रोड, रामलीला चैराहे, जाटवपुरी, रसूलपुर आदि क्षेत्रों में पानी भर गया। तिलक नगर, सुभाष कॉलोनी, करबला, आर्य नगर समेत कई मोहल्लों में जलभराव हो गया। बस स्टैंड के सामने वाली सभी दुकानों के अंदर तक पानी भर गया। शहर की नई आबादी वाले क्षेत्र बघेल कालोनी, उर्दूनगर, श्रीपाल कालोनी, नगला पचिया, हिमायूंपुर, ककरुऊ कोठी, श्रीराम कॉलोनी, टापाखुर्द, अब्बासनगर, न्यू राठौर नगर, सतीनगर, हस्मतनगर, ठारपूटा के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं बारिश के चलते सुबह पांच बजे से बिजली गुल रही। टूंडला में बारिश की वजह से एक ट्रांसफार्मर गिर गया, जिससे विद्युत आपूर्ति काफी देर तक ठप रही। टूंडला के एटा रोड, इंद्रा नगर, सविता नगर, रेलवे कॉलोनी, समेत अन्य स्थानों पर जलभराव की समस्या खड़ी हो गई है। शिकोहाबाद नगर में सड़कें गली मोहल्ले तालाब बन गए हैं। हाईवे के सर्विस रोड पूरी तरह से पानी से भरे पड़े हैं। रात बारह बजे से बिजली भी गायब है, लोग घरों में कैद हो गए हैं। बिजली न होने के कारण पीने के पानी का संकट खड़ा हो गया है। बारिश को देखते हुए बीएसए अंजली अग्रवाल ने सभी परिषदीय विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh